नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर एनडीए गठबंधन की पार्टी आरपीआई नाराज है. वह इसलिए क्योंकि, मंत्रिमंडल में आरपीआई को जगह नहीं दी गई है. पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, महायुति का साथ महाराष्ट्र चुनाव में आरपीआई के मतदाता ने भी दिया लेकिन महायुति मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी को जगह नहीं देने पर उनके वोटर में नाराजगी है.
उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भाजपा नेतृत्व इस पर विचार करेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि, उनकी पार्टी (RPI) को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. आठवले ने कहा कि, उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने उन्हें फडणवीस से बात करने कहा था मगर उनसे मुलाकात के बावजूद कोई हल नहीं निकला.
हालांकि, रामदास आठवले ने इन सबके बीच यह भी कहा कि, उनकी पार्टी नाराज तो है लेकिन हमेशा पीएम मोदी का साथ देगी. आठवले को उम्मीद है कि, महायुति सरकार में पेंडिंग एक मंत्री पद उनकी पार्टी को मिल सकती है.