पुणे: पुणे में एक बांग्लादेशी नागरिक को पिछले 20 वर्षों से अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले के निवासी आरोपी एहसान शेख (34) की शहर के महर्षिनगर इलाके में कपड़े की दुकान है.
उन्होंने बताया कि शेख की राष्ट्रीयता पर संदेह जताते हुए स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्य उसे स्वारगेट पुलिस थाने ले गए. स्वारगेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान शेख, अपना जन्म प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसके बाद उसने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले के सोनकंडा बाजार का निवासी है. उसने 2004 में कोलकाता के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था.