महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों सहित औद्योगिक घरानों का आना जारी है. बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर मशहूर फिल्म एक्टर और निर्देशक सुनील शेट्टी भी पहुंचे.संगम में डुबकी लगाने के बाद सुनील शेट्टी ने कहा कि वाकई आज मैने गंगा नहा लिया. बस मन में सोचा था कि इस बार महाकुंभ नहाने जरूर चलना है. इसके बाद चीजें एक के बाद एक आसान होती गईं, मुझे पता नहीं चला. मंत्री गोपाल नंदी से बात की और उन्होंने सारी व्यवस्था कर दी. मैं नहाने आ गया. जिस तरह की आध्यात्मिक अनुभूति और मानसिक शांति का अनुभव हो रहा है, वह वाकई शब्दों में बयां करने योग्य नहीं है. मैं धन्य हो गया. सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि महाकुंभ में लाखों लोग नहा करके आधे घंटे में चले जा रहे हैं. इतने सारे लोगों के लिए व्यवस्था करना वाकई काबिले तारीफ है. महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता बखूबी देखी जा सकती है. संगम स्नान के बाद सुनील शेट्टी ने नन्दी सेवा संस्थान शिविर में अपनी पूरी टीम के साथ भोजन भी किया.
एक्स पर नंबर वन ट्रेंड बना रहा #माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ
माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ का दिव्य और भव्य नज़ारा सोशल मीडिया पर छाया रहा. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और आध्यात्मिक उल्लास के बीच, #माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ एक्स (ट्विटर) पर नंबर वन ट्रेंड करता रहा. इस पवित्र अवसर पर xआए लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे पूरे देश में उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया. लाखों श्रद्धालु हर हर महादेव हर हर गंगे का उद्घोष कर रहे थे इस अद्भुत और अविस्मरणीय बाल को अपने कमरे में कैद करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सजा कर रहे थे यही कारण है कि मां की पूर्णिमा ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है.
महाकुंभ 31वां दिन; एक्टर सुनील शेट्टी ने भी लगाई संगम में डुबकी, बोले-मैं धन्य हो गया, 4 बजे तक 1 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025
![महाकुंभ 31वां दिन; एक्टर सुनील शेट्टी ने भी लगाई संगम में डुबकी, बोले-मैं धन्य हो गया, 4 बजे तक 1 करोड़ 94 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान माघी पूर्णिमा स्नान पर्व.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/1200-675-23524792-thumbnail-16x9-image56.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 12, 2025, 6:19 AM IST
|Updated : Feb 12, 2025, 9:42 PM IST
प्रयागराज: माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने के लिए जुट रही है. सुबह 8 बजे तक कुल 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. इसमें 10 लाख के करीब कल्पवासी भी शामिल हैं. इससे पहले 5 बजे तक यह आंकड़ा 48 लाख 83 हजार का था. दोपहर 12 बजे तक 1 करोड़ 59 लाख लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई है. 4 बजे तक 1 करोड़ 94 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ के दौरान भी स्नान करने वालों की कुल संख्या 46 करोड़ 25 लाख से अधिक हो चुकी है. वहीं सीएम योगी सुबह 4 बजे से ही स्नान की निगरानी कर रहे हैं. इधर, स्नान के बाद श्रद्धालु लौटने लगे हैं. इसको देखते हुए उन्हें आश्रय स्थलों पर ही रोका जा रहा है. ट्रेन आने पर ही प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा है. मेला क्षेत्र से लेकर रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी है. वहीं मशहूर क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी संगम में डुबकी लगाई.
LIVE FEED
सुनील शेट्टी ने नन्दी सेवा संस्थान शिविर में पूरी टीम के साथ किया भोजन
मैरी कॉम ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ
महाकुंभ में पहुंची इंटरनेशनल बॉक्सर मैरी कॉम. उन्होंने कहा कि योगी ने उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को बहुत सपोर्ट किया है, अब मेंडल लाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों की है.
रेलवे स्टेशन से संगम तक पैदल चलने से परेशान हुए यात्री
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के मौके पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालू त्रिवेणी संगम और गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. ट्रेन बस या फिर अपने साधनों से संगम नगरी पहुंचने वाले लाखों यात्री कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद ही गंगा यमुना सरस्वती की पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंच पाए. हालांकि पिछले दिनों मेला क्षेत्र में आने वाले लाखों लोगों को शटल बसों की मदद से रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से मेला क्षेत्र के नजदीक तक पहुंचाया गया था. लेकिन, माघी पूर्णिमा का स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें मेला क्षेत्र से लेकर संगम तक कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद पुण्य की डुबकी लगाने का मौका मिला. इतना ही नहीं उन्हें स्नान के बाद वापस रेलवे स्टेशन तक भी पूरी तरह से पैदल चलकर ही आना पड़ा है.
2500 से अधिक कैमरों से लखनऊ में हो रही लाइव मॉनिटरिंग, डीजीपी ने तैयारी को लेकर दी जानकारी
लखनऊ: महाकुंभ 2025 के पांचवें स्नान के दिन श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसको लेकर पुलिस महकमा मुस्तैदी से कम कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बैठकर 2500 कैमरे की मदद से लाइव मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांचवें स्नान को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए, इसके लिए सैकड़ो की संख्याओं में आलाधिकारियों को कुंभ क्षेत्र में तैनात किया गया है वहीं हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स प्रयाग मेला क्षेत्र में तैनात है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी है. डीजीपी का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो. हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं. आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है. प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है. हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं. रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज:महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए नामी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर भी राजनीति, खेल और ग्लैमर वर्ल्ड से जु़ड़ी शख्सियतें पहुंच रही हैं. इस क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले संगम स्नान करने के लिए पहुंचे. अनिल कुंबले बिना किसी प्रोटोकॉल के कुंभनगर पहुंचे. संगम पर नाव से पहुंचे अनिल कुंबले ने गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती में डुबकी लगाई. अनिल कुंबले और उनकी पत्नी चेतना रामतीर्था भक्ति भाव से ओतप्रोत नजर आए .उन्होंने संगम स्नान की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं. अपनी तस्वीरों के साथ सिर्फ एक शब्द लिखा और वो था ब्लेस्ड (आशीर्वाद). इससे उनका तात्पर्य यही था कि त्रिवेणी संगम में स्नान कर उन्हें भी पुण्य की प्राप्ति हुई और तीर्थराज प्रयागराज का आशीष मिला. अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले अनिल कुंबले संगम मंगलवार को ही पहुंच गए थे. हालांकि उन्होंने संगम स्थान के लिए मां की पूर्णिमा का दिन चुना. आम आदमी की तरह बिना किसी प्रोटोकॉल के नव से अनिल कुंबले संगम पहुंचे.
भीड़ न जमा हो, इसके लिए बनाए गए अलग-अलग आश्रय स्थल
प्रयागराज:महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के मौके पर प्रयाग जंक्शन से यात्रियों के आने जाने की व्यवस्था बदली गई है.आरक्षित और अनारक्षित मुसाफिरों के लिए अलग-अलग चार यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जहां पर रिजर्व टिकट वालों और अनरिजर्व टिकट वालों को आश्रय स्थल में बैठाया जा रहा है. अनारक्षित टिकट वालों के लिए तीन अलग-अलग रूट के अनुसार यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं. जहां से यात्रियों को उनके रूट की ट्रेन के पहुंचने पर ही उन्हें प्लेटफॉर्म पर भेजा जाता है. जिस कारण से रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं दिख रही है. अलग रूट की ट्रेनों के हिसाब से यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करने के लिए बैठाया जाता है. जिसमें जौनपुर,लखनऊ,प्रतापगढ़ और अयोध्या की तरफ जाने वाली ट्रेनों के लिए आश्रय स्थल बने हैं. इसके साथ ही रेलवे की तरफ से यह भी इंतजाम किए गए हैं कि अगर किसी रूट के आश्रय स्थल में मुसाफिरों की भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो उस रूट के लिए तत्काल ट्रेन रवाना की जाती है.
सुबह 8 बजे तक 73 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में लगाई डुबकी, हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा
प्रयागराज: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर सुबह 8 बजे तक 73 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई है. माघी पूर्णिमा स्नान को सुखद और यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई है. संगम घाट का दायरा बढ़ने से श्रद्धालु कुशलता पूर्वक स्नान कर रहे हैं.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
प्रयागराज:महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इससे पहले भी प्रमुख शाही स्नान पर्वों पर फूल बरसाए गए थे.
श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह, व्यवस्था को लेकर दिखे खुश
प्रयागराज:माघी पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी लगाने आए श्रद्धालु महाकुंभ में व्यवस्था से खुश दिखे. कहा कि पहले भीड़ के कारण थोड़ा डर था, लेकिन यहां आकर सकुशल स्नान पूरा हो गया.
काशी सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताई कल्पवास की महत्ता
प्रयागराज:महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर काशी सुमेरु पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने भी संगम स्नान किया. साथ ही कल्पवास की महत्ता बताई. शंकराचार्य ने महाकुंभ में व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए सीएम योगी की प्रशंसा की.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर बैन
प्रयागराज :महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना बनाई है. 11 फरवरी की सुबह 4 बजे से ही संपूर्ण मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है. मेला क्षेत्र में केवल वही वाहन जा पाएंगे, जो आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं से संबंधित हैं. सारे तरह के व्हीकल पास भी निरस्त किए गए हैं.
महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजे गए हैं अफसर
प्रयागराज:पूरे मेला क्षेत्र को 13 फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इस पर सख्ती से अमल का निर्देश दिया गया है. साथ ही 52 नए अफसर महाकुंभ नगर भेजे गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग दें.
संगम तट समेत सभी गंगा घाट हर-हर महादेव और जय गंगा मैया के जयघोष
प्रयागराज:महाकुंभ में दूर-दूर से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. संगम तट समेत सभी गंगा घाट हर-हर महादेव और जय गंगा मैया के जयघोष से गूंज रहे हैं. माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए दो दिन पहले से ही लाखों लोग प्रयागराज में जमा हो गए हैं.
माघी पूर्णिमा पर सभी 12 घाट श्रद्धालओं से पटे, दिन चढ़ने के साथ बढ़ रही भीड़
प्रयागराज:महाकुंभ में समेत सभी 12 घाटों पर श्रद्धालुओं का जमघट लगा है. रात से ही लोग माघी पूर्णिमा का पुण्य स्नान कर रहे हैं. दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ भी बढ़ने लगी है.
माघी पूर्णिमा पर जुटी मौनी जैसी भीड़, हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला
प्रयागराज:महाकुंभ में अब तक मौनी अमावस्या के स्नान पर ही हमेशा से ज्यादा भीड़ जुटती रही है. लेकिन इस बार माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर भी वैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. इतनी भीड़ की उम्मीद मेला प्रशासन ने भी नहीं की थी.
5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान, सीएम योगी सुबह 4 बजे से खुद कर रहे निगरानी
प्रयागराज:महाकुंभ का चौथा स्थान पर्व माघी पूर्णिमा शुरू हो चुका है. आज कल्पवास और माघ का भी अंतिम दिन है.यही कारण है कि महाकुंभ में देर रात से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का संगम में डुबकी लगाना शुरू हो गया है. भक्ति भाव से ओतप्रोत लाखों श्रद्धालु पवित्र संगमें डुबकी लगा रहे हैं. सुरक्षा व्यवसाय के व्यापक इंतजाम हैं. स्नान को निर्बाध और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद माघी पूर्णिमा स्नान की सुबह 4 बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इधर, रोडवेज को 1200 बसों को और चलाया गया है ताकि भारी श्रद्धालुओं को भीड़ को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि माघी पूर्णिमा के अनुमानित भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. हमारे सभी प्रमुख चौराहे सुचारू रूप से चल रहे है. सभी स्नान घाटों पर स्नान आराम से चल रहा है. आज से कल्पवासियों का महाकुंभ नगर से जाना शुरू हो रहा है. ऐसे में स्नान के बाद उनकी कुशल वापसी भी हमारी प्राथमिकता में है. हमारी सभी से अपील है कि कुंभ मेला पुलिस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल फॉलो करें.
अरैल घाट पर लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
प्रयागराज:माघी पूर्णिमा पर संगम के दूसरे छोर अरैल में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई है. हर तरफ हर-हर गंगे के जयघोष लग रहे हैं. लोगों में पुण्य की डुबकी लगाने को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है.
महाकुंभ नगर में गंगा के सभी घाटों पर पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु, पूरा दिखा चांद
प्रयागराज:महाकुंभ में भोर से ही संगम समेत गंगा के घाटों पर लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए पिछले कई दिनों से लोग जुटने लगे थे. भारी भीड़ के कारण इस बार मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इस बार स्नान बेहद खास हो गया है. क्योंकि चांद पूरा नजर आया है.
जाम से निपटने के लिए ये रहेगी व्यवस्था
प्रयागराज:जाम से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को 13 फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इस पर सख्ती से अमल का निर्देश दिया गया है. साथ ही 52 नए अफसर महाकुंभ नगर भेजे गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग दें, ताकि महाकुंभ का यह महत्वपूर्ण स्नान पर्व सुगमतापूर्वक संपन्न हो सके.