ETV Bharat / state

महाकुंभ में बना इतिहास; 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सदियों तक रहेगा रिकॉर्ड, विश्व का पहला ऐसा आयोजन - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ के इतिहास में 50 करोड़ स्नानार्थियों के डुबकी लगाने का कीर्तिमान कायम होने पर सीएम ने दी बधाई

प्रयागराज महाकुंभ में बना विश्व रिकॉर्ड.
प्रयागराज महाकुंभ में बना विश्व रिकॉर्ड. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 8:45 PM IST

Updated : Feb 14, 2025, 10:19 PM IST

प्रयागराजः संगमनगरी में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में इतिहास रच गया है. शुक्रवार को 33वें दिन महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड बन गया है.

पूरी दुनिया में भी एक आयोजन में पहुंचने वाले लोगों की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने के साथ ही यह देश की तरफ से बना एक विश्व कीर्तिमान है, जिसे फिलहाल कोई और तोड़ नहीं सकता है. क्योंकि पूरी दुनिया में कहीं पर भी इस स्तर का कोई दूसरा आयोजन नहीं होता है. त्रिवेणी संगम के स्नान करने वालों की संख्या के 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने देश वासियों को बधाई दी है.

सीएम योगी ने X पर लिखा है कि 'भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है. वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है.

एकता और आस्था के इस 'महायज्ञ' में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. मानवता के इस महोत्सव के सकुशल आयोजन में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई! भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें!'

महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु.
महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि शुक्रवार को शाम होने से पहले ही स्नानार्थियों की संख्या 49 करोड़ 87 लाख तक पहुंच गयी थी. शाम होने पर जब यह संख्या 50 करोड़ के पार हो गयी तो सीएम योगी ने बधाई दी. गुरुवार रात तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके थे.

मुख्य स्नानतारीख श्रद्धालुओं की संख्या
पौष पूर्णिमा13 जनवरी1.7 करोड़
मकर संक्रांति 14 जनवरी3.5 करोड़
मौनी अमावस्या से पहले28 जनवरी5 करोड़
मौनी अमावस्या29 जनवरी8 करोड़
मौनी अमावस्या के अगले दिन 30 जनवरी2 करोड़
1 फरवरी1 फरवरी 2 करोड़
बसंत पंचमी3 फरवरी2.57 करोड़
माघी पूर्णिमा12 फरवरी2 करोड़ से अधिक

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 33वां दिन LIVE Updates; राहुल-प्रियंका गांधी वाड्रा 16 को संगम में लगाएंगे डुबकी, महाराष्ट्र सीएम पहुंचे प्रयागराज

प्रयागराजः संगमनगरी में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में इतिहास रच गया है. शुक्रवार को 33वें दिन महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड बन गया है.

पूरी दुनिया में भी एक आयोजन में पहुंचने वाले लोगों की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने के साथ ही यह देश की तरफ से बना एक विश्व कीर्तिमान है, जिसे फिलहाल कोई और तोड़ नहीं सकता है. क्योंकि पूरी दुनिया में कहीं पर भी इस स्तर का कोई दूसरा आयोजन नहीं होता है. त्रिवेणी संगम के स्नान करने वालों की संख्या के 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने देश वासियों को बधाई दी है.

सीएम योगी ने X पर लिखा है कि 'भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है. वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है.

एकता और आस्था के इस 'महायज्ञ' में पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. मानवता के इस महोत्सव के सकुशल आयोजन में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई! भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें!'

महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु.
महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि शुक्रवार को शाम होने से पहले ही स्नानार्थियों की संख्या 49 करोड़ 87 लाख तक पहुंच गयी थी. शाम होने पर जब यह संख्या 50 करोड़ के पार हो गयी तो सीएम योगी ने बधाई दी. गुरुवार रात तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके थे.

मुख्य स्नानतारीख श्रद्धालुओं की संख्या
पौष पूर्णिमा13 जनवरी1.7 करोड़
मकर संक्रांति 14 जनवरी3.5 करोड़
मौनी अमावस्या से पहले28 जनवरी5 करोड़
मौनी अमावस्या29 जनवरी8 करोड़
मौनी अमावस्या के अगले दिन 30 जनवरी2 करोड़
1 फरवरी1 फरवरी 2 करोड़
बसंत पंचमी3 फरवरी2.57 करोड़
माघी पूर्णिमा12 फरवरी2 करोड़ से अधिक

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 33वां दिन LIVE Updates; राहुल-प्रियंका गांधी वाड्रा 16 को संगम में लगाएंगे डुबकी, महाराष्ट्र सीएम पहुंचे प्रयागराज

Last Updated : Feb 14, 2025, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.