कानपुर: देहात क्षेत्र के शिवली कोतवाली में कल्याणपुर रोड पर असई गांव के पास कार चालक वेद प्रकाश मिश्रा का अर्ध नग्न शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इसमें मृत युवक के दोनों पैर टूटे हुए मिले और सीने पर गंभीर चोट के निशान हैं. युवक का लीवर तक फट गया था. इससे यह साफ हो गया है कि युवक की हत्या की गई थी.
बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है. मृतक के भाई ओम प्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि वेद प्रकाश एक डॉक्टर की कार चलाते थे. वो रोजाना रात 8 बजे तक घर लौट आते थे, लेकिन 10 फरवरी को वह सामान्य दिनों की तरह काम पर तो गए, लेकिन वापस घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल फोन भी लगातार बंद जा रहा था.
जांच में सामने आया कि मृतक का गांव के ही नारायण सिंह उर्फ धोनी से घनिष्ठ संबंध था. जिसके चलते पेसौं के ललाच को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर नारायण सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा शिवली कोतवाली में दर्ज कर लिया है. आरोप है कि नारायण सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रुपयों के लालच में वेद प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया.
वहीं, शिवली कोतवाली के कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही वेद प्रकाश की हत्या के पीछे के सभी कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही शिवली कोतवाली पुलिस घटना का खुलासा करेगी.