ETV Bharat / state

आंख में मिर्च झोंककर बदमाश सर्राफ से 25 लाख के आभूषण छीनकर फरार - HATHRAS CRIME NEWS

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही.

बदमाश सर्राफ से 25 लाख की आभूषण छीनकर फरार
बदमाश सर्राफ से 25 लाख की आभूषण छीनकर फरार (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 9:00 AM IST

Updated : Feb 15, 2025, 9:13 AM IST

हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, बदमाश सराफा व्यापारी और उसके बेटे की आंखों में मिर्च झोंककर स्कूटी और सोने के आभूषण से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम मुरसान रोड रामनगर के स्वर्णकार मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष वर्मा के साथ निरंजन बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे, तभी भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहले से मौजूद चेहरा ढके बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठे स्वर्णकार को धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद उनके बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर स्कूटी छीन कर फरार हो गए. स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व सीओ हिमांशु माथुर ने घटना की जानकारी ली.

पीड़ित मनोज वर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे. बदमाशों ने धक्का दिया. मैंने कहा क्या कर रहे हो इतने में एक ने बेटे की आंख में मिर्च झोंक दी और स्कूटी छीन कर ले गए. स्कूटी छीनने के बाद एक बदमाश हाथरस की तरफ भागा, जबकि दूसरा आगरा की तरफ भागा. उन्होंने बताया कि बदमाश संख्या में तीन थे. उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी.

बदमाश सर्राफ से 25 लाख की आभूषण छीनकर फरार (Photo Credit : ETV Bharat)
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी देखकर जानकारी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. प्राथमिकता बदमाशों की पकड़ने की है.

यह भी पढ़ें: हृदय विदारक : हाथरस में 80 साल की वृद्धा की हत्या, पशु बाड़े में मिला शव

यह भी पढ़ें: हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के बिजनेस को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

हाथरस: जिले के कस्बा सादाबाद में शुक्रवार शाम को दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल, बदमाश सराफा व्यापारी और उसके बेटे की आंखों में मिर्च झोंककर स्कूटी और सोने के आभूषण से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम मुरसान रोड रामनगर के स्वर्णकार मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष वर्मा के साथ निरंजन बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे, तभी भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहले से मौजूद चेहरा ढके बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठे स्वर्णकार को धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद उनके बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर स्कूटी छीन कर फरार हो गए. स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व सीओ हिमांशु माथुर ने घटना की जानकारी ली.

पीड़ित मनोज वर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे. बदमाशों ने धक्का दिया. मैंने कहा क्या कर रहे हो इतने में एक ने बेटे की आंख में मिर्च झोंक दी और स्कूटी छीन कर ले गए. स्कूटी छीनने के बाद एक बदमाश हाथरस की तरफ भागा, जबकि दूसरा आगरा की तरफ भागा. उन्होंने बताया कि बदमाश संख्या में तीन थे. उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी.

बदमाश सर्राफ से 25 लाख की आभूषण छीनकर फरार (Photo Credit : ETV Bharat)
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी देखकर जानकारी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. प्राथमिकता बदमाशों की पकड़ने की है.

यह भी पढ़ें: हृदय विदारक : हाथरस में 80 साल की वृद्धा की हत्या, पशु बाड़े में मिला शव

यह भी पढ़ें: हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के बिजनेस को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 15, 2025, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.