दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेहा मर्डर केस में लव जिहाद का एंगल नहीं, सीआईडी के 483 पन्नों की चार्जशीट में जिक्र - Neha Hiremath murder Case - NEHA HIREMATH MURDER CASE

Neha Hiremath murder Case: चर्चित नेहा हिरेमथ हत्याकांड की जांच के बाद कर्नाटक पुलिस की सीआईडी ने 483 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि,18 अप्रैल, 2024 को धारवाड़ जिले में बीवीबी कॉलेज के परिसर में नेहा की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ऐसी जानकारी है कि, नेहा ने आरोपी फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

Etv Bharat
फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 5:46 PM IST

हुबली: कर्नाटक के बहुचर्चित नेहा हिरेमथ मर्डर केस में सीआईडी पुलिस ने स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. आरोप पत्र में बताया है कि नेहा हिरेमथ की हत्या का कारण आरोपियों की हताशा थी. कुल 483 पन्नों की दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि,नेहा हिरेमठ की हत्या की वजह लव जिहाद नहीं है. आरोप पत्र में नेहा हिरेमथ मर्डर का मुख्य आरोपी फैयाज पर आईपीसी की धारा 302 (मृत्युदंड या आजीवन कारावास), 341 (एक महीने की कैद) और 506 (जीवन को खतरे में डालने के लिए 7 साल की कैद) के तहत आरोप लगाए गए हैं. नेहा के पिता, मां, भाई, सहपाठी, गर्लफ्रेंड, बीवीबी कॉलेज के लेक्चरर सहित कुल 99 लोगों की गवाही जुटाई गई है. प्रत्यक्षदर्शी, सीसीटीवी फुटेज, दस्तावेज, पोस्टमार्टम डॉक्टर और विशेषज्ञ (फॉरेंसिक) रिपोर्ट भी शामिल हैं.

आरोप पत्र में शादी से इनकार को बताया हत्या का कारण
फैयाज और नेहा 2020-21 में हुबली के पीसी जोबिन कॉलेज में एक साथ बीसीए की पढ़ाई करते थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों शुरू में दोस्त थे. खबर के मुताबिक, 2022 में धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि मार्च 2024 में दोनों (नेहा और फैयाज) में अनबन हो गई. इससे तंग आकर नेहा ने फैयाज से बात करना बंद कर दिया. फैयाज को लगा की लड़की उसे इग्नोर कर रही है, उसने हत्या करने का फैसला किया. 18 अप्रैल 2024 को शाम करीब 4.40 बजे उसने चाकू से वार कर नेहा हिरेमथ की हत्या कर दी.

सीआईडी के आरोप पत्र में कहा गया है कि, हत्या से पहले आरोपी फैयाज नेहा के सामने आया था. उसने नेहा से कहा था कि, वह इतने दिनों से प्यार करने के बाद उसे धोखा दे रही है. उसने नेहा से पूछा कि, क्या वह उससे शादी नहीं करेगी. सीआईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा कि, उसके बाद फैयाज ने नेहा को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. नेहा पर जानलेवा हमला करने के बाद फैयाज चाकू वहीं छोड़कर फरार हो गया.

हत्या की पूर्व साजिश
फैयाज ने धारवाड़ में नेहा की हत्या की साजिश रची थी. उसने इसके लिए एक टोपी और एक चाकू खरीदा था. हत्या से तीन दिन पहले 15 तारीख को उसने आर्य सुपर बाजार से चाकू खरीदा था. उसके चाकू खरीदते हुए सीसीटीवी फुटेज सीआइडी को उपलब्ध करा दिया गया है. उसी दिन फैयाज ने धारवाड़ स्थित न्यू साई गारमेंट से 130 रुपये में एक लाल टोपी भी खरीदी. चार्जशीट में कहा गया है कि, जब फैयाज बीवीबी कॉलेज में हत्या करने के इरादे से गया हुआ था तो उसने लाल टोपी पहन रखी थी और चेहरे पर काला मास्क भी लगा रखा था, ताकि कोई उसे पहचान न सके. पुलिस को फैयाज के मूवमेंट की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है.

सीआईडी ने जब्त किया सामान
पीड़िता नेहा के खून के नमूने, 15 सेमी. पुलिस ने एक हैंडल वाला मध्यम आकार का स्टेनलेस स्टील चाकू, वाइल्ड क्राफ्ट कंपनी का नेहल एयर बैग, आईडी कार्ड, पेन, पेंसिल, एक अन्य एयर बैग, वन प्लस मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. इसी तरह, पुलिस ने मौके से बाइक, पेन ड्राइव और अन्य सामान जांच के दौरान जब्त कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: नेहा हिरेमथ हत्याकांड: CID ने 483 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की

ABOUT THE AUTHOR

...view details