हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार 4 जून को घोषित किए जाएंगे. देशभर की निगाहें इस बार चुनाव नतीजों पर टिकी हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. हर बार की तरह सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम मतों की काउंटिंग होगी. लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.
इस बार, 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 542 पर चुनाव कराया गया. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर यहां मतदान नहीं हुआ. चुनाव आयोग का कहना है कि लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं में भाग लिया, जो विश्व रिकॉर्ड है. सीईसी राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हिंसा नहीं हुई.
वहीं, मतगणना से एक दिन पहले राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है. सभी पार्टियों ने मतगणना को लेकर खास तैयारी की है. भाजपा और अन्य दलों के नेता मतगणना और नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुटे हैं. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इधर खबर है कि सत्तारूढ़ भाजपा के खेमे में अभी से जीत का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दल भी 295 सीटों पर जीत को लेकर अपने आकलन पर दृढ़ हैं और चुनाव नतीजों के बाद की तैयारी चल रही है.