नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में भाजपा-एनडीए 290 और कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी नतीजों को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में करीबी मुकाबला देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारी की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से संपर्क कर सकती है.
कर्नाटक में एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताकि, राज्य में भाजपा 17 सीट पर आगे है, जबकि एनडीए में शामिल जेडीएस तीन सीट पर आगे है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में जेडीयू ने अच्छा प्रदर्शन किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. साथ ही विधानसभा चुनाव में टीडीपी की जीत पक्की मानी जा रही है.