दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस! JDU-TDP बन सकते हैं 'किंग मेकर' - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Lok Sabha Election Results 2024 Congress-JDU-TDP: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझानों में भाजपा-एनडीए 290 और कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे है. अभी चुनाव नतीजों को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस सरकार गठन को लेकर जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से बात कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Election Results 2024 Congress-JDU-TDP
राहुल गांधी- नीतीश कुमार (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में भाजपा-एनडीए 290 और कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी नतीजों को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में करीबी मुकाबला देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारी की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से संपर्क कर सकती है.

कर्नाटक में एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताकि, राज्य में भाजपा 17 सीट पर आगे है, जबकि एनडीए में शामिल जेडीएस तीन सीट पर आगे है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार में जेडीयू ने अच्छा प्रदर्शन किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. साथ ही विधानसभा चुनाव में टीडीपी की जीत पक्की मानी जा रही है.

अगर एनडीए गठबंधन को लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 के आसपास सीटें मिलती हैं तो भाजपा के सहयोगी दलों की भूमिका बढ़ जाएगी. ऐसे में अगर कांग्रेस किसी तरह एनडीए के सहयोगी दलों जेडीयू और टीडीपी को अपने पाले में लाने में सफल होती है तो भाजपा के लिए इस बार सरकार बनाने मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ें-देश की इच्छा है...राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें, रुझानों पर इंडिया गठबंधन की पहली प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details