नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) धूुंआधार चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए असम और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. वैसे पीएम मोदी मणिपुर में भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक हैं, लेकिन पीएम के इस राज्य का दौरा करने की संभावना नहीं है. बता दें कि मणिपुर पिछले एक साल से जातीय हिंसक झड़पों का गवाह रही है. वहीं विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी मणिपुर के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं. इसको लेकर ऑपोजिशन पीएम की आलोचना करते नहीं थक रहे हैं. अब ऐसे में सवाल है कि क्या मणिपुर में 'मोदी ब्रांड' काम करेगा? वैसे देखा जाए तो पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी लहर है. हालांकि, मणिपुर को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति हो सकती है इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को असम के गुवाहाटी में विशाल रोड शो किया.
पीएम मोदी को मणिपुर जाना चाहिए, सुहास बोले
वहीं मणिपुर दौरे को लेकर गैर-सरकारी संगठन राइट एंड रिस्ट एनालिसिस ग्रुप के निदेशक सुहास चकमा ने कहा कि, पीएम मोदी मोदी को मणिपुर का दौरा करना चाहिए. राज्य के लोग बड़ी बेसब्री से पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को कम से कम जब चुनाव नजदीक है तो मणिपुर का दौरा करना चाहिए. बता दें कि, सुहास चकमा का संगठन मानवाधिकार समेत अन्य विषयों पर काम करता है. चकमा ने आगे कहा कि, मणिपुर के लोग पीएम मोदी की उदासीनता से काफी आहत हैं.जिसकी वजह से राज्य में आगामी चुनाव में इसकी उपेक्षा की जा सकती है. पिछले साल 3 मई को राज्य के बहुसंख्यक मैतेई और आदिवासी कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से राज्य में दोनों समुदाय के लोगों के बीच उपजे संघर्ष ने जातीय विभाजन पैदा कर दिया. इसके बाद भी पीएम मोदी ने पिछले एक में एक बार भी मणिपुर का दौरा नहीं किया.
कांग्रेस का बीजेपी पर तंज
मणिपुर के मैतेई बहुल इलाके में 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं एसटी आरक्षित बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से 19 और 26 अप्रैल को मतदान होंगे. वहीं दूसरी तरफ मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह ने कहा कि, यह बड़े आश्चर्य की बात है कि, भाजपा नीत केंद्र सरकार जिस तरह से मणिपुर को देख रही है उससे यहां के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए असम और त्रिपुरा का दौरा कर रहे हैं, तो वे मणिपुर क्यों नहीं आ रहे हैं. दरअसल, मणिपुर में विपक्षी कांग्रेस राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. जब इसी विषय पर संवाददाता ने बीजेपी नेताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि, उन लोगों को भी पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.