इंफाल: आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में भारी सुरक्षा बीच शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हुआ. 28 विधानसभा क्षेत्रों वाले मणिपुर में बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इससे पहले इनर मणिपुर लोकसभा सीट के लिए यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था.
जानकारी के मुताबिक यहां दोपहर 1 बजे तक 54 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार यहां 2,45,807 महिला मतदाताओं सहित कुल 4,84,949 मतदाता चार उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 848 पोलिंग स्टेशन पर वोट डालेंगे. आदिवासी आरक्षित सीट पर शुक्रवार के चुनाव कराने के लिए 3,400 से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.
राहत शिविरों में बने पोलिंग स्टेशन:एक चुनाव अधिकारी ने कहा, 'लगभग साल भर चली जातीय हिंसा के कारण राहत शिविरों में शरण लिए हुए मतदाता तीन जिलों के राहत शिविरों में स्थापित नौ विशेष पोलिंग स्टेशन पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.