मुंबई :शिवसेना ने मंगलवार को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से रवींद्र वायकर को अपना उम्मीदवार नामित किया. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. मुंबई के जोगेश्वरी से विधायक, वाइकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने से पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी थे. पार्टी सचिव संजय मोरे ने कहा कि वायकर को शिवसेना ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर से होगा.
साल 2019 में भाजपा और उसकी तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) ने मुंबई की कुल छह में से तीन-तीन सीटें जीतीं. भाजपा ने इस बार मुंबई में अपने सभी तीन मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट देने से इनकार कर दिया है. इसने मुंबई उत्तर सीट पर गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर पूर्व सीट पर मनोज कोटक की जगह मिहिर कोटेचा और मुंबई उत्तर मध्य सीट पर पूनम महाजन की जगह वकील उज्ज्वल निकम को टिकट दिया है. शिव सेना ने मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई उत्तर पश्चिम चुनाव क्षेत्र में जीत हासिल की थी.