दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी के बयान देश को तोड़ने वाले : शरद पवार - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pawar criticizes PM Modi : शरद पवार ने महाराष्ट्र में भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पवार ने कहा कि अब धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी के बयान देश को तोड़ने वाले हैं.'

Pawar criticizes PM Modi
शरद पवार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 3:21 PM IST

कोल्हापुर :एनसीपीशरद चंद्र पवार पार्टी के नेता शरद पवार ने कहा, 'अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने देश को तोड़ने की बात नहीं की है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के बयान देश को तोड़ने वाले हैं. हमने पहले ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा.' पवार कोल्हापुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.

पवार ने कहा कि देशभर में अब तक 2 चरणों की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, लेकिन चिंता की बात ये है कि वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है. शरद पवार ने कहा कि गर्मी की वजह से प्रतिशत में कमी आई होगी. देश व प्रदेश की जनता मोदी सरकार से नाराज है.

उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रचार के मुद्दों पर नजर डालें तो अब धर्म और जाति पर वोट मांगे जा रहे हैं. उन्हें पिछले दस साल में हुए विकास कार्यों पर राय लेनी चाहिए थी.'

उन्होंने आरोप लगाया कि देश और राज्य में 5 चरणों में चुनाव कराने की प्रक्रिया बीजेपी सरकार की सहमति और उनकी सुविधा से चल रही है. पवार ने कहा कि 'लोगों का ध्यान उनकी बुनियादी जरूरतों से हटाने की कोशिश चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार शैली बदल गई है. वे जहां भी जाते हैं स्थानीय भाषा का उपयोग करते हैं, हम धर्म के आधार पर आरक्षण की अवधारणा को स्वीकार नहीं करते हैं.'

उन्होंने कहा कि इस चुनाव की खासियत यह है कि सत्तारूढ़ दल अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है, जिसका उदाहरण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारे सामने हैं. ऐसा ही हाल सतारा सीट को लेकर शशिकांत शिंदे ने किया है. जिन लोगों ने राज्य में पार्टी के विभाजन से पहले हमें छोड़ दिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार सभा में बयान दे रहे हैं कि देशभर में I.N.D.I.A अलायंस की सरकार बनने पर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री लाएंगे. उन्हें यह कहां से पता चला. वहीं, सतारा में एक बैठक में बोलते हुए पवार ने खेद व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण को भूल गए हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details