नई दिल्ली:राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को लेकर न तो कोई खास असंतोष है और न ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विकल्प की कोई मांग. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जन सुराज पार्टी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक और जीत दिला सकते हैं.
उन्होंने कहा भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भगवा पार्टी की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है. पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव उनके दावे से सहमत नहीं हैं. योगेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी 2024 का चुनाव हार रही है. गौरतलब है कि अधिकांश मौके पर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी ठीक साबित हुई है. हालांकि, कई बार उनका प्रीडिक्शन गलत भी हुआ है.
कब-कब गलत हुआ प्रशांत किशोर का प्रीडिक्शन
प्रशांत किशोर ने 2022 में भविष्यवाणी की थी कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह बात कही थी. बता दें कि 2022 में गुजरात में तो कांग्रेस की हार हुई, लेकिन पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की और सरकार बनाई.
2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 68 में से 40 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, बीजेपी को 25 सीट जीतने में सफल रही, जबकि 3 सीट निर्दलीय के खाते में गईं.