राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- '370' और राम मंदिर के नाम पर डरा रखा था, लेकिन दीपक जले कोई आग नहीं लगी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Vijay Shankhnad Rally, लोकसभा चुनाव के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के कोटपुतली में पहली चुनावी रैली की. इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस व 'इंडी गठबंधन' के दलों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे हैं. इन लोगों ने अनुच्छेत 370 और राम मंदिर को लेकर भी डरा रखा था.

PM Modi Rajasthan Visit
विजय शंखनाद रैली में पीएम मोदी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 9:23 PM IST

पीएम मोदी का कांग्रेस और परिवारवाद पर बड़ा हमला, सुनिए...

कोटपुतली (जयपुर). लोकसभा चुनाव 2024 के रण में बीजेपी की रणनीति को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मैदान में उतर चुके हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत कोटपुतली में मंगलवार को विजय शंखनाद रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया. उन्होंने जनसभा में साफ कहा कि ये चुनाव विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि 'वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ और मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार को हटाओ'.

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैलीः पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने केलिए रैली पर रैली करते जा रहे हैं. ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने केलिए रैली कर रहे हैं. 'मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ'. कांग्रेस के लोग अपने खतरनाक इरादे जताना शुरू कर दिया है. इसलिए देश को बचाने के लिए और देश का भविष्य बनाने के लिए, आने वाली पीढ़ी की जिंदगी सुखी और समृद्ध हो, इसके लिए ये चुनाव अहम है.

पढ़ें :पहले चयन में बवाल और अब उम्मीदवार ही उठा रहे सवाल, आखिर क्या है कांग्रेस प्रत्याशियों की रणनीति ? - LOK SABHA ELECTION 2024

देश की सियासत दो खेमें में बंटीः पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. एक तरफ राष्ट्र को लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने वाली कांग्रेस पार्टी है. एक तरफ देश को परिवार मानने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है. एक तरफ देश का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ विदेश में जाकर देश को गाली देने वाली कांग्रेस है.

ऐसी स्थिति में राजस्थान हमेशा ढाल बनकर खड़ा रहा है. यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, ये चुनाव विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है. ये चुनाव भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसानों की समृद्धि के संकल्प का चुनाव है, लेकिन कांग्रेस और उसका इंडी गठबंधन देश के लिए नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

मेरा भारत, मेरा परिवार हैः पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं परिवारवादी पार्टियों और उनके नीतियों पर सवाल उठाता हूं तो मैं उनके निशाने पर हूं. वो मुझे गालियां देते हैं. वो यहां तक कह देते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. क्या परिवार हो तो भ्रष्टाचार का लाइसेंस मिल जाता है?. मेरा भारत मेरा परिवार है'. उन्होंने कहा कि ये वीरों की धरती है, ये जुबान के पक्के लोगों की धरती है. इस धरती पर कहना चाहता हूं कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. पिछली सरकारों ने जिसे पूछा नहीं, मोदी ने उसे पूजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के करोड़ों छोटे किसानों को कभी नहीं पूछा.

केंद्र की योजनाओं का किया बखानःजनसभा के दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का जमकर बखान किया. उन्होंने जनसभा के दौरान किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, शौचालय योजना समेत कई योजनाओं का बखान किया.

ईआरसीपी कांग्रेस ने लटकाए रखाः उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट की परियोजना को कांग्रेस ने दशकों तक लटका रखा. भाजपा ने हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी की समस्या को भी हल कर दिया है. ये सारे काम हम इसलिए कर पाए, क्योंकि हमारी नीयत सही है. हम ईमानदारी से सेवा का प्रयास करते हैं, नीयत सही तो नतीजे सही हैं.

कांग्रेस का मतलब बीमारी की जड़ः पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में बीजेपी का मतलब है विकास और समाधान और कांग्रेस का मतलब है देश की बीमारी की जड़. उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी बड़ी समस्या देखेंगे तो उसमें कांग्रेस नजर आएगी. 'कांग्रेस ने कभी हमारी सेना को आत्मनिर्भर नहीं होने दिया, कांग्रेस के समय में भारत की पहचान दुनिया में सबसे बड़े हथियार आयात करने वाले देश के रूप में थी. आज देश की पहचान हथियार निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है. कल ही भारत ने हथियार निर्यात में में रिकॉर्ड बनाया है. नीयत सही तो नतीजे सही आएंगे'.

जो काम 5-6 दशक में नहीं हुए उन्हें पूरा कियाःपीएम मोदी ने कहा कि भारत की सफलता के बीच 'मैंने कभी, ये दावा नहीं किया कि 10 साल में हमने सबकुछ कर दिया, लेकिन ये भी सच है जो काम आजादी के 5-6 दशकों में नहीं हो पाए वो काम हमने करके दिखाए हैं. देश को जिस गति की जरूरत थी, हमने उस गति से काम किया है. 2014 तक देश में 20 हजार किलोमीटर रेल लाइन बिजली से जुड़ी थी. 10 वर्षों में मोदी ने 40 हजार किलोमीटर से अधिक रेल लाइनों को बिजली से जोड़ दिया'.

370 और राम मंदिर का किया जिक्रः सभा के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 और राम मंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कोई 370 छुएगा तो देश में करंट लग जाएगा. इनको पता नहीं है ये मोदी है. कश्मीर से 370 हटा. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि राममंदिर का नाम भी लोगे तो देश जलमरेगा, आग लग जाएगी. भव्य राम मंदिर बना, वहां दीये जले, आग नहीं लगी.

अभी बहुत कुछ करना बाकी हैः पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहने लगे हैं कि अब क्या बाकी बचा है, अब तो आराम करो. ऐसे लोग भूल जाते हैं कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है. मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि 10 साल में जो हुआ वो केवल ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है. अभी देश को बहुत आगे लेकर जाना है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है.

तीन लोकसभा सीटों पर असर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में कोटपूतली में जनसभा कर तीन लोकसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश की. जिसमें मुख्य फोकस जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर तो रहा, इसके साथ ही इस क्षेत्र से सटी सीकर और अलवर लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी की सभा का असर दिखेगा. भाजपा ने इन तीन लोकसभा की कुल 10 विधानसभा सीटों से मतदाताओं को सभा में आमंत्रित किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. मोदी ने कहा कि जयपुर का जलवा तो मैंने कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति यहां आए थे. उस समय मेरे साथ पूरी दुनिया ने देखा है. 2019 में पहली चुनावी सभा भी ढूंढाड़ से शुरू हुई थी. 2024 में भी इसी क्षेत्र से चुनावी सभा की शुरुआत हो रही है. आज एक बार फिर राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने वाली कांग्रेस पार्टी है.

एक तरफ देश को परिवार मानने वाले भाजपा है तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है. आज एक और दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है, तो दूसरी ओर विदेश में जाकर भारत को गाली देने वाली कांग्रेस है. इसलिए प्रदेश निर्णय करने के लिए तैयार है. मोदी ने कहा कि राजस्थान ने 2014 में बीजेपी को 25 की 25 सीटें दी थी. राजस्थान में 2019 में भी एनडीए को 25 की 25 सीटें दी थी और अब 2024 में भी राजस्थान 25 की 25 सीटें देने का फैसला कर चुका है.

कोई भूखा नहीं सोएगा : इसके बाद मोदी ने कहा कि कभी श्रमिकों, मजदूरों को पूछने के लिए कांग्रेस के पास फुर्सत नहीं थी. मोदी ने उन्हें वन नेशन वन राशन कार्ड सुविधा दी है, उनके लिए पेंशन योजना बनाई है, कांग्रेस ने देश के गरीबों को कभी नहीं पूछा, भाजपा सरकार देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रही है. इतना ही नहीं, भाजपा सरकार पहले निर्णय कर चुकी है कि आने वाले 5 सालों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. गरीब के घर का चूल्हा बुझने नहीं देंगे. कोई भी भूखे पेट नहीं रहेगा, किसी बच्चे को भूखा सोने की नौबत नहीं आएगी.

भाजपा ने करोड़ों गरीबों को पीएम आवास के जरिए पक्का घर दिया है. जब पक्का घर मिलता है वो सिर्फ चार दीवारें नहीं मिलती हैं. एक परिवार का स्थाई एड्रेस होता है, जिंदगी में पहली बार वह स्वाभिमान की जिंदगी जीने के लिए तैयार होता है. नए घर के साथ सपने बुनना शुरू करता है. मोदी ने कहा कि भाजपा ने गरीब माता-बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनाए, यह शौचालय कंस्ट्रक्शन का काम नहीं है, यह इज्जत घर है, उन महिलाओं के लिए जिन्हें घर से बाहर जाना पढ़ता था.

25 कमल के फूल खिलेंगे : वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का नारा दिया, लेकिन कभी गरीब का उत्थान नहीं हुआ. देश में अगर गरीबों का उत्थान हुआ, देश में गरीब का कल्याण हुआ तो 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश का विश्व स्तर पर स्वाभिमान बढ़ा है. कहीं गारंटी की भी गारंटी है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है. भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार को 3 महीने कुछ दिन हुए हैं, लेकिन हमने 45 फीसदी वादे पूरे किए.

Last Updated : Apr 2, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details