अहमदाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान किया. पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद और अमित शाह ने गांधीनगर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इससे पहले पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद में थे. इस दौरान मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला. पीएम मोदी ने मतदान करने के बाद लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाया. इसके बाद वह अपने प्रशंसकों के बीच पैदल ही गए. उनके साथ अमित शाह भी थे. अमित शाह भी लोगों से हाथ मिलाए. पीएम मोदी ने एक बच्चे द्वारा बनाए गए अपने स्कैच पर हस्ताक्षर किए. वहीं, बुजुर्ग महिला ने पीएम को राखी बांधी.