हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, समेत कई अन्य राज्यों से हिंसा की खबरें प्राप्त हुईं. खबर के मुताबिक, बस्तर लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर है. यह घटना बीजापुर के गलगम इलाके की बताई जा रही है. शुक्रवार को मतदान केंद्र के आउटर कोर्डेन में सुरक्षा करते वक्त जवान यूबीजीएल शेल फटने से घायल हो गया. उसे बीजापुर से दिल्ली ले जाने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जवान का नाम देवेंद्र कुमार है. बीजापुर में एक और घटना भैरमगढ़ में घटी जहां आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उचार के बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मणिपुर से हिंसा और झड़प की खबरें
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी और झड़प में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
क्या बोलीं ब्लॉक लेवल अधिकारी
मोइरांगकम्पु के ब्लॉक लेवल अधिकारी साजेब सुरबाला देवी का कहना था कि 'अचानक यहां दो लोग आए और कांग्रेस और बीजेपी के पोलिंग एजेंटों के बारे में पूछा. वे कांग्रेस एजेंट का हाथ पकड़कर बाहर ले गए. फिर दो लोगों ने कार के अंदर से गोलियां चलाईं. जिसमें एक ने व्यक्ति घायल हो गया.'
पश्चिम बंगाल में हिंसा और झड़प
वहीं, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले दिन कूचबिहार में हिंसा देखने को मिली. यहां मतदान शुरू होने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच झड़प की खबरें मिलनी शुरू हो गई.
जानकारी के मतुाबिक शहर के पास चांदमारी गांव में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच झड़प हो गई. यहां से पथराव की भी खबरें सामने आई हैं. इस दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की खबर भी मिली है. दिनहाटा ब्लॉक के भेटागुड़ी में हिंसा हुई है. टीएमसी का आरोप है कि यहां देसी बम फेंके गए जिससे उनके ब्लॉक अध्यक्ष अनंत बर्मन घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मणिपुर में हुई हिंसा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मणिपुर में भी हिंसा देखी गई. जानकारी के मुताबिक सशस्त्र बदमाश कथित तौर पर इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र में घुस गए और प्रॉक्सी वोटिंग में लगे रहे. वहीं, इम्फाल पश्चिम में इरोइसेम्बा मतदान केंद्र पर हिंसा की सूचना मिली है. यहां ईवीएम को क्षति पहुंचाई गई है.