दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल के कूच बिहार में वोटिंग के वक्त हिंसा, छत्तीसगढ़ में एक जवान शहीद, मणिपुर में एक घायल - Lok Sabha Election 2024

Violence during 1st phase of voting: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. इसी दौरान पश्चिम बंगाल और मणिपुर से हिंसा की खबरें प्राप्त हुई हैं. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी और झड़प में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. वहीं, छत्तीसगढ़ में एक जवान के शहीद होने की खबर मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 19, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 6:15 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, समेत कई अन्य राज्यों से हिंसा की खबरें प्राप्त हुईं. खबर के मुताबिक, बस्तर लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर है. यह घटना बीजापुर के गलगम इलाके की बताई जा रही है. शुक्रवार को मतदान केंद्र के आउटर कोर्डेन में सुरक्षा करते वक्त जवान यूबीजीएल शेल फटने से घायल हो गया. उसे बीजापुर से दिल्ली ले जाने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. जवान का नाम देवेंद्र कुमार है. बीजापुर में एक और घटना भैरमगढ़ में घटी जहां आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उचार के बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मणिपुर से हिंसा और झड़प की खबरें
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अवांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी और झड़प में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.

क्या बोलीं ब्लॉक लेवल अधिकारी
मोइरांगकम्पु के ब्लॉक लेवल अधिकारी साजेब सुरबाला देवी का कहना था कि 'अचानक यहां दो लोग आए और कांग्रेस और बीजेपी के पोलिंग एजेंटों के बारे में पूछा. वे कांग्रेस एजेंट का हाथ पकड़कर बाहर ले गए. फिर दो लोगों ने कार के अंदर से गोलियां चलाईं. जिसमें एक ने व्यक्ति घायल हो गया.'

पश्चिम बंगाल में हिंसा और झड़प
वहीं, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले दिन कूचबिहार में हिंसा देखने को मिली. यहां मतदान शुरू होने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच झड़प की खबरें मिलनी शुरू हो गई.

जानकारी के मतुाबिक शहर के पास चांदमारी गांव में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच झड़प हो गई. यहां से पथराव की भी खबरें सामने आई हैं. इस दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की खबर भी मिली है. दिनहाटा ब्लॉक के भेटागुड़ी में हिंसा हुई है. टीएमसी का आरोप है कि यहां देसी बम फेंके गए जिससे उनके ब्लॉक अध्यक्ष अनंत बर्मन घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मणिपुर में हुई हिंसा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मणिपुर में भी हिंसा देखी गई. जानकारी के मुताबिक सशस्त्र बदमाश कथित तौर पर इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र में घुस गए और प्रॉक्सी वोटिंग में लगे रहे. वहीं, इम्फाल पश्चिम में इरोइसेम्बा मतदान केंद्र पर हिंसा की सूचना मिली है. यहां ईवीएम को क्षति पहुंचाई गई है.

मणिपुर में हंगामा, मतदान रोका गया
मणिपुर में कुछ पोलिंग बूथ पर मतदान रोके जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया. इंफाल पूर्वी के डीसी ने बताया कि हंगामें के बाद मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया.

जलपाईगुड़ी से हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं
वहीं, दूसरी तरफ जलपाईगुड़ी से भी हिंसा के कुछ मामले सामने आए हैं. हालांकि, अलीपुरदुआर से चुनाव के दौरान अभी तक कोई हिंसा की रिपोर्ट नहीं है. खबर के मुताबिक, राजाखोरा क्षेत्र और कूचबिहार में इसी तरह का तनाव है. इस क्षेत्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हमले और जवाबी हमले हुए, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई.कूचबिहार के सीतलकुची में तृणमूल कांग्रेस के एक अस्थायी पार्टी कार्यालय को कथित तौर पर स्थानीय भाजपा समर्थकों ने जला दिया.

छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा
वहीं, नक्सलगढ़ बीजापुर में मतदान के दौरान नक्सली घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ थाना अंतर्गत चिहका क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन पर निकली केंद्रीय रिजर्व पुलिस के सहायक सेनानी मनु एचसी आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. उनके बाएं हाथ और बाएं पैर में चोट लगी है. टीम चिहका पोलिंग बूथ के आसपास एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी दौरान नक्सली घटना हुई.

उत्तर प्रदेश
यूपी के मुज़फ्फरनगर के टंढेडा में चुनाव बहिष्कार की खबरें मिली हैं. ग्रामीण धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, कैराना में EVM खराब होने के कारण मतदान रुक गया है और वोटर इंतजार में खड़े नजर आ रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान जारी है. पहले चरण के मतदान में मोदी मंत्रिमंडल के आठ सदस्यों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

ये भी पढ़ें:सरकार के 11 मंत्रियों के भविष्य तय कर रही जनता, राज्यों में कैसा चल रहा मतदान, जानें

Last Updated : Apr 19, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details