अलीगढ़ : PM Modi Aligarh Public Meeting:लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. सियासी दलों ने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने संबोधन शुरू करते ही विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. कहा, अलीगढ़ वालों ने इंडिया गठबंधन की दुकान पर ऐसा ताला लगाया...ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादे आज तक उसकी चाबी ढूंढ़ रहे हैं.
परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समयःबोले, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए। आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है. अच्छे भविष्य, विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है. इसके लिए जरूरी है - फिर एक बार मोदी सरकार. देश से बड़ा कुछ नहीं होता. देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए. सुबह-सुबह धूप निकलने से पहले, जलपान से पहले आपको मतदान करना चाहिए. पहले आर्टिकल 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी शान से जीते थे और हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे. अब इन सब पर फुल स्टॉप लग गया है.
दंगा, गैंगवार सपा सरकार का ट्रेड मार्क थाःपीएम मोदी ने आगे कहा कि दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी. लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें. कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं. क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई और पसमांदा मुसलमानों को उनके हालात पर जीने के लिए मजबूर कर दिया गया.
10 साल में जो किया वो तो ट्रेलर हैःप्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया था. अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है. आज न सिर्फ भारत का हज कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है. सरकार ने महिलाओं को बिना महरम हज जाने की अनुमति भी दी है. आजकल मैं कहता हूं कि 10 साल में जो किया वो तो ट्रेलर है, हमें तो अभी बहुत सारा काम करना है. जब मैं इतनी सारी बातें करता हूं, तो सपा और कांग्रेस वालों के कुछ समझ में ही नहीं आता.
ये INDI गठबंधन परिवार और सत्ता के लोभ कर रहे छलावाः पीएम ने कहा कि ये INDI गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हुए हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए इनमें हौंसला ही नहीं रहा. ये कहते हैं कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है, ये कहते हैं कि मोदी भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की बात क्यों करता है? ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से छलावा करते रहते हैं.
महिलाओं के मंगलसूत्र और जनता की संपत्ति पर कांग्रेस गठबंधन की नजरः पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है, आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि 'उनकी सरकार आई, तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, उसकी जांच कराएंगे.' इतना ही नहीं, वो आगे कहते हैं कि 'ये जो संपत्ति है, उसको कब्जे में लेकर सरकार सबको बांट देगी.' ये उनका मेनिफेस्टो कह रहा है. अब इनकी नजर कानून बदलकर, हमारी माताओं बहनों की संपत्ति छीनने पर भी है. इनकी नजर अब उनके मंगलसूत्र पर है.
जनता और देश की संपत्ति लूटना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है कांग्रेसः ये माओवादी सोच है, ये कम्युनिस्टों की सोच है, ऐसा करके वो कितने ही देशों को पहले बर्बाद कर चुके हैं. अब यही नीति, कांग्रेस और INDI अलायंस भारत में लागू करना चाहते हैं. आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति और कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है. इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है. आज तक इन्होंने अपनी अकूत संपत्ति से देश के किसी गरीब को कुछ नहीं दिया. अब इनकी नजर देश के लोगों की संपत्ति पर पड़ गई है. जनता के धन को लूटना और देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है.
अलीगढ़ में बनेगा मिसाइलः कुछ दिन पहले हमने ब्रह्मोस मिलाइल फिलीपींस को निर्यात की है. आने वाले दिनों में ये गातक ब्रह्रोस मिसाइल हमारे यूपी में बनेगी. अलीगढ़ में डिफेंडस कॉरिडोर में बनेगी. डिफेंस कॉरिडोर के साथ ही इस क्षेत्र में डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर की ताकत है. मालगाड़ियों के लिए जो अलग रूट बनाया गया है, इससे यहां दूसरे उद्योगों को बहुत ज्यादा फायदा है. अलीगढ़, हाथरस के आसपास लघु और कुटीर उद्योग विकसित भारत की ऊर्जा है. अलीगढ़ के ताले या हाथरस की हींग या अन्य उद्योगों की भाजपा सरकार आगे बढ़ा रही है. मुद्रा योजन के तहत 20 लाख तक लोन दिया है. इसके साथ ही कारीगरों के लिए 20 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना बनाई गई है.
3 करोड़ पक्का घर बनाने की दी गारंटीः हाथरस और अलीगढ़ में गरीबों के 40 हजार से ज्यादा पक्के घर बन चुके हैं. इन घरों को बनाने के लिए जो सामान लगता है वह यहां के दुकानों और कारखानों से जाता है. अब तो मोदी ने 3 करोड़ घर बनाने की गारंटी दी है. अब जब घर बन जाएगा तो उसमें ताला अलीगढ़ का ही लगेगा. इस क्षेत्र को गंगा और यमुना दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां खेती और किसानों को ताकत कैसे मिले, गन्ना किसानों की ताकत कैसे बढ़े, इसके लिए भाजपा लगातार काम कर रही है। पीएम निधि सम्मान योजना के तहत अब तक 3 लाख करोड़ रुपये किसानों के खेतों में भेजी है.