पटनाःबिहार में दो चरणों में 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. जो ताजा आंकड़े आए हैं उसमें 9 में से 6 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट डाला हैं. बिहार में टिकट लेने में महिलाएं भले ही पीछे जाती हो लेकिन बिहार में महिला वोटर्स हमेशा पुरुषों से आगे रहती हैं. 2019 लोकसभा चुनाव और 2020 विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाला था.
'महिलाएं ही किंगमेकर':इस बार लोकसभा की 40 सीटों में से 9 सीटों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई की महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोट डाली है. महिलाओं के अधिक वोटिंग को लेकर विश्लेषण भी हो रहा है. कई दावे भी हो रहे हैं कि जिस तरह से अब तक आंकड़े सामने आ रहे हैं. इससे साफ है कि महिलाएं ही किंगमेकर बनेगी.
जदयू बता रही अपनी उपलब्धिः बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा सीट गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में वोटिंग हुई थी. चार लोकसभा सीटों में से केवल जमुई में ही महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट किया है. दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग हुई. उसमें से सभी पांचों सीट पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पुरुषों के मुकाबले अधिक वोटिंग की है. महिलाओं के आगे आना जदयू इसे अपनी उपलब्धि बता रही है.
"सीएम नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है. बिहार में 40 लोकसभा का नीतीश कुमार ने जो लक्ष्य रखा है, उसे जीतने महिलाओं की बड़ी भूमिका होने वाली है. महिला सशक्तिकरण पर जो काम किया है राष्ट्रीय पटल पर वह नाजिर बना है. महिलाओं ने बिहार के विकास में मौन क्रांति लाया है. हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी बड़ी भूमिका निभा रही है."-अंजू आरा, जदयू प्रवक्ता
6 लोकसभा का आंकड़ाः9 लोकसभा सीट में 6 सीट के आंकड़े की बात करें तो किशनगंज में 58.89% पुरुष और 67.06% महिलाओं ने वोट किया. कटिहार में 58.57% पुरुष और 69.04%, पूर्णिया में 60.44% पुरुष और 65.89% महिला, बांका में 51.01% पुरुष और 58.31% महिला, भागलपुर में 53.11% पुरुष और 53.93% महिला, जमुई में 50.11% पुरुष और 52.5% महिलाओं ने मतदान किया.
मात्र तीन लोकसभा में पुरुष आगेः हालांकि तीन लोकसभा में पुरुष महिलाओं से आगे रहे. लेकिन ज्यादा सीटों पर महिला वोटर्स आगे है. नवादा लोकसभा में 43.70% पुरुष और 42.61% महिला, औरंगाबाद में 51.5% पुरुष और 49.41% महिला, गया में 53.89% पुरुष और 51.55% महिलाओं ने मतदान किया. पिछले दो लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2014 में 55.18 % पुरुष और 57.66% महिला, 2019 में 55.6% पुरुष और 59.92% महिलाओं ने मतदान किया.