ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, मांझी बोले- 'पहले पटका था, इस बार भी पटकेंगे' - BIHAR BY ELECTION

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. जनता सब समझती है.

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 10:48 PM IST

गया: बिहार की इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव का माहौल गरमा गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव को जब भैंस नहीं पटक सका तो बीजेपी क्या करेगा. तेजस्वी यादव के इस ब्यान पर उन्होंने कहा कि यही गंवारी ही भाषा बोलेंगे. भैंस को पटकना और यहां पटकने फर्क है ना. इमामगंज से तो लगातार पटका रहे हैं. पहले 2015 में पटकाए फिर 2020 में पटकाए और अब 2024 में भी पटकाने जा रहे हैं.

तेजस्वी लोगों को मूर्ख बनाने में लगे हैं: तेजस्वी के 17 महीने वाले बयान पर की उन्होंने रोजगार और नौकरी दी है. मांझी इस पर आग बगुला हो गए और कहा की इतना भी ज्ञान नहीं है. वह सीएम थे क्या? इतना भी संविधान पता नहीं है कि मुख्यमंत्री ही कार्य करता है. आज सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री है तो क्या वह सब कर रहे हैं. जनता इतनी मूर्ख है क्या कि बस मुख्यमंत्री के कामकाज को नहीं जानती. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बनाने में लगे हैं.

गया में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

दीपा मांझी के ससुर, पति और मां गारंटी है: मांझी ने राजद के प्रत्याशी पर निशान साधते हुए कहा की इमामगंज विधानसभा छेत्र से राजद वाला नौ महीने में क्या कर लेगा. यहां की जनता के लिए दीपा मांझी के ससुर, पति और मां गारंटी हैं. दीपा के ससुर केंद्रीय मंत्री, पति राज्य सरकार में मंत्री और उसकी मां विधायक है. इससे बड़ी और क्या गारंटी हो सकती है. यहां विकास होगा दूसरा तो नौ महीने में कुछ नहीं कर सकेगा. राजद वाले सिर्फ हंगामा करते हैं, हम विकास और शांति का माहौल स्थापित करते हैं.

सीएम नीतीश के साथ दीवा मांझी और संतोष कुमार सुमन
सीएम नीतीश के साथ दीवा मांझी और संतोष कुमार सुमन (ETV Bharat)

मुस्लिम और यादव जाति भी दे रहे वोट: जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले यहां क्या हो रहा था? यह सब जानते हैं. इमामगंज में शांति बहाल हुई है. इससे यहां के सभी वर्ग के लोग शांति से रह रहे हैं और वह सब खुश हैं. सभी समाज का वोट मिल रहा है. मुस्लिम और यादव जाति के लोग भी वोट दे रहे हैं. सभी सोच रहे हैं कि वह 9 महीने के लिए जीत जाएंगे तो क्या करेंगे.

परिवार के साथ जीतनराम मांझी
परिवार के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

इमामगंज उपचुनाव बेहद रोमांचक: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है. राजद से रौशन मांझी और जन सुराज से जितेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. 13 नवंबर को वोटिंग होगी. गया जिले का इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार का उपचुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है.

गया में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ जीतन राम मांझी
गया में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

"दीपा मांझी अभी नई है, लेकिन उसका बाप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी है. उसका शौहर राज्य मंत्री और उसकी मां विधायक है. इतना गारंटी है कि जो भी काम यहां का बचा हुआ है वह तीनों मिलकर कर देगा. यही कारण है कि सभी लोग वोट कर रहे हैं."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

इमामगंज को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इमामगंज की सभा में इमामगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर बैनर पोस्टर दिखाए गए थे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंच पर पोस्ट मंगा कर देखा भी हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में इमामगंज को जिला बनाने या ना बनाने के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया. जीतनराम मांझी कहा कि लोग मांग कर रहे हैं, हम भी चाहते हैं कि इमामगंज का भला हो.

ये भी पढ़ें

'सिर्फ मेरी बहू बताकर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते', मांझी ने बताया किस खूबी के कारण दीपा को दिया टिकट

नक्सलियों के गढ़ में मोटरसाइकिल से बेधड़क घूमती थीं दीपा, अब इमामगंज में ससुर की 'विरासत' बचाने की चुनौती

इमामगंज उपचुनाव : जीतनराम मांझी ने अपनी बहू को बनाया उम्मीदवार, फिर कार्यकर्ताओं को भूल गए

बेटा-बहू या दामाद.. कौन होगा इमामगंज से HAM उम्मीदवार? उलझन में जीतनराम मांझी

गया: बिहार की इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव का माहौल गरमा गया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव को जब भैंस नहीं पटक सका तो बीजेपी क्या करेगा. तेजस्वी यादव के इस ब्यान पर उन्होंने कहा कि यही गंवारी ही भाषा बोलेंगे. भैंस को पटकना और यहां पटकने फर्क है ना. इमामगंज से तो लगातार पटका रहे हैं. पहले 2015 में पटकाए फिर 2020 में पटकाए और अब 2024 में भी पटकाने जा रहे हैं.

तेजस्वी लोगों को मूर्ख बनाने में लगे हैं: तेजस्वी के 17 महीने वाले बयान पर की उन्होंने रोजगार और नौकरी दी है. मांझी इस पर आग बगुला हो गए और कहा की इतना भी ज्ञान नहीं है. वह सीएम थे क्या? इतना भी संविधान पता नहीं है कि मुख्यमंत्री ही कार्य करता है. आज सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री है तो क्या वह सब कर रहे हैं. जनता इतनी मूर्ख है क्या कि बस मुख्यमंत्री के कामकाज को नहीं जानती. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बनाने में लगे हैं.

गया में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

दीपा मांझी के ससुर, पति और मां गारंटी है: मांझी ने राजद के प्रत्याशी पर निशान साधते हुए कहा की इमामगंज विधानसभा छेत्र से राजद वाला नौ महीने में क्या कर लेगा. यहां की जनता के लिए दीपा मांझी के ससुर, पति और मां गारंटी हैं. दीपा के ससुर केंद्रीय मंत्री, पति राज्य सरकार में मंत्री और उसकी मां विधायक है. इससे बड़ी और क्या गारंटी हो सकती है. यहां विकास होगा दूसरा तो नौ महीने में कुछ नहीं कर सकेगा. राजद वाले सिर्फ हंगामा करते हैं, हम विकास और शांति का माहौल स्थापित करते हैं.

सीएम नीतीश के साथ दीवा मांझी और संतोष कुमार सुमन
सीएम नीतीश के साथ दीवा मांझी और संतोष कुमार सुमन (ETV Bharat)

मुस्लिम और यादव जाति भी दे रहे वोट: जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले यहां क्या हो रहा था? यह सब जानते हैं. इमामगंज में शांति बहाल हुई है. इससे यहां के सभी वर्ग के लोग शांति से रह रहे हैं और वह सब खुश हैं. सभी समाज का वोट मिल रहा है. मुस्लिम और यादव जाति के लोग भी वोट दे रहे हैं. सभी सोच रहे हैं कि वह 9 महीने के लिए जीत जाएंगे तो क्या करेंगे.

परिवार के साथ जीतनराम मांझी
परिवार के साथ जीतनराम मांझी (ETV Bharat)

इमामगंज उपचुनाव बेहद रोमांचक: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' ने अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है. राजद से रौशन मांझी और जन सुराज से जितेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. 13 नवंबर को वोटिंग होगी. गया जिले का इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार का उपचुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है.

गया में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ जीतन राम मांझी
गया में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

"दीपा मांझी अभी नई है, लेकिन उसका बाप केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी है. उसका शौहर राज्य मंत्री और उसकी मां विधायक है. इतना गारंटी है कि जो भी काम यहां का बचा हुआ है वह तीनों मिलकर कर देगा. यही कारण है कि सभी लोग वोट कर रहे हैं."- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री

इमामगंज को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इमामगंज की सभा में इमामगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर बैनर पोस्टर दिखाए गए थे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंच पर पोस्ट मंगा कर देखा भी हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में इमामगंज को जिला बनाने या ना बनाने के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया. जीतनराम मांझी कहा कि लोग मांग कर रहे हैं, हम भी चाहते हैं कि इमामगंज का भला हो.

ये भी पढ़ें

'सिर्फ मेरी बहू बताकर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकते', मांझी ने बताया किस खूबी के कारण दीपा को दिया टिकट

नक्सलियों के गढ़ में मोटरसाइकिल से बेधड़क घूमती थीं दीपा, अब इमामगंज में ससुर की 'विरासत' बचाने की चुनौती

इमामगंज उपचुनाव : जीतनराम मांझी ने अपनी बहू को बनाया उम्मीदवार, फिर कार्यकर्ताओं को भूल गए

बेटा-बहू या दामाद.. कौन होगा इमामगंज से HAM उम्मीदवार? उलझन में जीतनराम मांझी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.