हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चार चरण समाप्त होने के साथ, देश में अब आम चुनाव के पांचवे चरण को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. इस चरण में जिन बड़े उम्मीदवारों पर नजर रहेगी उनमें उत्तर प्रदेश के अमेठी से स्मृति ईरानी और कांग्रेस के केएल शर्मा, रायबरेली से राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे कल्याण से, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर से, साथ ही मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं.
मौजूदा संसदीय चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर होगा. इस चरण में बिहार की 5 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 3 सीटों, लद्दाख की 1 सीट, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 20 मई को होने वाले मतदान में सभी 49 लोकसभा सीटों में से, उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली, लखनऊ, मुंबई उत्तर-मध्य, महाराष्ट्र में मुंबई उत्तर और कल्याण और बिहार में सारण पर नजर रहेगी. पांचवें चरण के बाद छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.
5वें चरण में टॉप सीटों पर नजर
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर चुनाव है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है. यहां की 80 लोकसभा सीटों से यह तय होता है कि सेंटर की गद्दी पर कौन काबिज होगा. पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी और रायबरेली हॉट सीटों में से एक है. शुरूआत अमेठी से करते हैं....
अमेठी
अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने केएल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) को यहां से उम्मीदवार बनाया है. केएल शर्मा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से बसपा ने नन्हें सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में, ईरानी ने अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. इस बार स्मृति ईरानी और कांग्रेस के केएल शर्मा के बीच कड़ी टक्कर होना तय माना जा रहा है.
रायबरेली
राहुल गांधी पहली बार गांधी परिवार के इस गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली के अलावा, राहुल ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा है. इस बार राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. 2019 में सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को 1.67 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.
लखनऊ सीट पर भाजपा और सपा में मुकाबला
उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट वीवीआईपी सीट मानी जाती है. इस सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी से रविदास महरोत्रा चुनाव मैदान में हैं. इस बार लखनऊ में सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला होता दिख रहा है. लखनऊ बीजेपी का गढ़ माना जाता है. सपा उम्मीदवार रविदास महरोत्रा ने वर्ष 2022 में लखनऊ मध्य सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. अब 2024 में लोकसभा टिकट मिलने के बाद रविदास महरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजनाथ सिंह को टक्कर देने के लिए तैयार है. वहीं लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह देश के रक्षामंत्री है. सिंह के राजनीतिक कद के देखा जाए तो पूरे लखनऊ समेत पूरे देश में उनके समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में इस बार सपा वर्सेज भाजपा का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है.