जयपुर.लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के दिग्गज नेताओं के दौरे लगातार जारी है. पीएम मोदी के ताबड़तोड़ दौरों के बाद अब बीजेपी राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. अमित शाह आज अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कल बीकानेर में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. अमित शाह हरसौली के तिनकरूड़ी फार्म हाऊस के सामने स्थित सभास्थल पर दोपहर 03:00 बजे पहुंचेगे.
शाह का राजस्थान दौरा :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले चरण के मतदान से पहले अब राजस्थान की कमान संभाल ली है. पार्टी सूत्रों की माने तो अमित शाह आज यानी 13 अप्रैल को अलवर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे, वहीं 14 अप्रैल को बीकानेर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे, इसके बाद अमित शाह 16 और 17 अप्रैल का फिर राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 16 को जयपुर में रोड शो हो सकता है, इसके अगले दिन जयपुर में ही पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक प्रस्तावित है. इसके बाद इसी दिन अमित शाह का नागौर दौरे भी प्रस्तावित है. शाह यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा में समर्थन में भी रोड शो और सभा कर सकते हैं. बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. 17 अप्रैल शाम 6 बजे बाद पहले चरण की लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोर थम जाएगा. ऐसे में चुनावी माहौल में अंतिम ताकत बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झोंकेंगे.