नई दिल्ली :इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से 10 लाख से अधिक रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं कमान संभाली है. बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन तो किया ही, साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए नारा भी दिया कि पीएम को 10 लाख वोटों से ज्यादा से जिताना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले 2014 और 2019 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद वह वाराणसी से ही सांसद चुनकर देश के प्रधानमंत्री बने थे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मई के दूसरे सप्ताह 13 या 14 मई को नामांकन कर सकते हैं. पार्टी में नामांकन के दौरान पीएम मोदी के प्रस्तावकों को लेकर भी मंथन लगातार जारी है, इसको लेकर सभी वर्ग और काशी की नामचीन हस्तियों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
सूत्रों की मानें तो पीएम के प्रस्तावकों के तमाम कागजात वकीलों का एक पैनल तैयार करने के बाद भाजपा के मुख्यालय दिल्ली भेजेगा. इसके बाद इसमें स्क्रूटनी मुख्यालय की तरफ से भी को जाएगी. सूत्रों की मानें तो प्रस्तावकों में नामचीन व्यक्तियों के साथ-साथ इस बार युवा और महिला को भी रखा जाएगा.
पूर्वांचल के लिए माहौल तैयार करेंगे पीएम :अधिकारियों का पैनल सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र तैयार करवा रहा है. साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री वाराणसी में रोड शो करेंगे. उसके बाद अगले दिन मां गंगा और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अपना नामांकन करेंगे. सूत्रों की मानें तो वोटिंग से पहले भी पीएम वाराणसी पहुंचेंगे और ना सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए माहौल तैयार करेंगे.
'10 लाख से भी ज्यादा वोट से जीतेंगे' :इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने भाजपा सांसद नरेश बंसल से बात की. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के सामने ऐसा कोई है ही नहीं, जो उन्हें टक्कर दे. पीएम इस बार 10 लाख से भी ज्यादा वोट से जीतेंगे.'