भोपाल।कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के सभी दल अपने, बेटे, बेटी, भतीजी को देश का नेता बनाने के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने विपक्षी दल की तुलना महाभारत के कौरवों से करते हुए कहा कि जिस तरह महाभारत में एक तरफ पांडव और दूसरी तरफ कौरव थे, उसी तरह आज एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन दल. सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं.
पिछले 10 साल में 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के 100 करोड़ मतदाता तय करेंगे कि इस देश की शासन की धुरी किस व्यक्ति, किस पार्टी और विचारधारा के हाथ में रहेगी. बीजेपी जब से जनसंघ से बनी हमने चुनाव को सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं माना. इसे लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया है. इसे जनसंपर्क का जरिया माना है. उन्होंने कहा कि 60 के दशक के बाद जो चुनाव हुए, यह सभी चुनाव जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार से जनता को प्रभावित कर हुए हैं. देश का लोकतंत्र इन चार नासूर के बीच में फंसा रहा. पिछले दस साल की मोदी सरकार इनके स्थान पर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस लेकर आई है.
'राजकुमार को लांच करने कांग्रेस की यात्रा'
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि विश्व की सबसे पुरानी सांस्कृतिक विरासत वाले भारत की संस्कृति को कांग्रेस ने ऐसे खत्म करने का प्रयास किया, जैसे दीमक खत्म करती है. अयोध्या राम मंदिर मामले को भी कांग्रेस सालों से लटकाए रही, लेकिन मोदी सरकार ने पूरी न्याय प्रक्रिया के तहत मंदिर को बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पार्टियों का परिचय उनके कार्यक्रम से होता है. कांग्रेस का कार्यक्रम है चुनाव जीतने के लिए यात्रा निकालना, अपने परिवार के सदस्य को सैट करना. बीजेपी ने यात्रा निकाली कश्मीर की आजादी के लिए, गोवा मुक्ति के लिए, गौ हत्या के लिए आंदोलन किया, रामजन्म भूमि का आंदोलन किया. कांग्रेस की यात्रा राजकुमार को लांच करने के लिए हो रही है. आज देश में दो खेमे खड़े हैं जैसे महाभारत में कौरव और पांडव थे, इसी तरह आज एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ घमंडिया दल है. इस दल की सभी पार्टियां अपने बेटे, बेटी, भतीजे को देष का नेता बनाना चाहते हैं.
'मोदी सरकार ने 40 तरह की योजनाएं बनाईं'
कार्यक्रम में अमित शाह ने मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज किसी की हिम्मत नहीं कि देश की सीमाओं की तरफ आंख उठा कर देख ले. आजादी के बाद देश दुनिया के अर्थ तंत्र में सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है. भारत 5 वीं सबसे बड़ा अर्थतंत्र वाला देश बन गया है. मोदी की गारंटी है कि एक और जनादेश दे दीजिए देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी सरकार ने 40 तरह की योजनाएं बनाई और एक-एक नीति को उठाकर देख लीजिए, हमारी नीतियों में संवेदनाएं हैं, महान भारत का संकल्प है, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को खत्म करने का संकल्प है.