दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाइन में लगने के बाद पता चला मतदाता सूची से विदेश मंत्री का नाम गायब ! - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज सुबह पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा.

jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Twitter@DrSJaishankar)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं, दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शनिवार को वोट डालने पहुंचे, जहां उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला. इसके बाद वह बिना वोट डाले घर लौट गए.

घर पहुंचने के बाद उन्होंने चेक किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल क्यों नहीं है तो उन्हें पता चला कि उनका पोलिंग बूथ दूसरा है. इसके बाद वह दूसरे मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री पहले तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे, जहां वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था.

पोलिंग बूथ पर वोट डालने वाले पहले पुरुष मतदाता
इसके बाद वह दूसरे मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. इतना ही नहीं वह अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने वाले पहले पुरुष मतदाता थे. उन्हें नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस ने अपने पोलिंग बूथ पर पहले पुरुष वोटर बनने पर सार्टिफिकेट भी दिया. जयशंकर ने इस सार्टिफिकेट के साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

लोगों से वोट डालने की अपील
उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से वोट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा, 'आज सुबह नई दिल्ली में अपना वोट डाला. आज सभी लोगों से चुनाव के छठे चरण में रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह करता हूं.'

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, दिल्ली के सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 14, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन में बंद किया जा रहा है', बोलीं महबूबा मुफ्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details