करनाल :हरियाणा के करनाल में एक सरकारी स्कूल में तेंदुआ दिखाई देने के बाद हड़कंप के हालात है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ स्कूल परिसर में घूमता हुआ नज़र आया है. ख़बर फैलते ही उचाना गांव में दहशत का आलम है.
तेंदुए से हड़कंप :करनाल के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्थित उचाना गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब गांव के अंदर बने सरकारी स्कूल के गार्ड ने सरकारी स्कूल के बाहर तेंदुए को घूमते हुए देखा. उसने सुबह 5 बजे तेंदुए के देखे जाने की बात गांव के लोगों को बताई लेकिन किसी को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ. इसके बाद उसने इसकी ख़बर स्कूल प्रशासन को दी जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. जब कैमरे की रिकॉर्डिंग को ठीक से देखा गया तो उसमें तेंदुए को देखकर सभी के होश ही उड़ गए.