बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'कैद हैं नीतीश कुमार, दिल्ली और पटना के दो नेता चला रहे बिहार सरकार'- मुख्यमंत्री पर तेजस्वी का तंज - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी ने नीतीश को 'डमी मुख्यमंत्री' बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार कुछ अधिकारी और नेता चला रहे हैं, नीतीश निर्णय लेने में सक्षम नहीं-

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 3:49 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार अब राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि 'डमी मुख्यमंत्री' बनकर रह गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सरकार चलाने का असली काम कुछ नेता और अधिकारी कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार 'कैद' हैं और निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं.

"नीतीश कुमार अब होश में नहीं हैं. उन्हें कैद कर लिया गया है और बस उनके चेहरे को आगे रखकर सरकार चलाई जा रही है. बिहार में कोई असली सरकार नहीं है. कुछ रिटायर अधिकारी और चंद नेता अपनी स्वार्थ की खातिर सरकार चला रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार (ETV Bharat)

'नीतीश नहीं दे रहे जवाब' : तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी पत्र का जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखा, लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के मामले में भी उन्होंने मेरे पत्र का कोई जवाब नहीं दिया. जवाब देने की बजाय, उनके प्रवक्ता संजय झा जवाब देते हैं, जबकि मुख्यमंत्री सदन में खामोश रहते हैं.''

बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर तेजस्वी का बयान:तेजस्वी यादव ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ''एक सेंटर का परीक्षा रद्द होना उचित नहीं है, पूरे बिहार में परीक्षा को रद्द करना चाहिए. छात्रों पर लाठीचार्ज कर यह सरकार किस तरह से काम कर रही है? यह तो डबल इंजन की सरकार का चेहरा है, जो लाठी डंडे से चल रही है."

नीतीश कुमार की खामोशी पर सवाल:तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के मौजूदा बिहार यात्रा पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार यात्रा पर निकले हुए हैं, लेकिन मीडिया से बात नहीं करते. यह क्या संकेत हैं?'' तेजस्वी यादव ने अपने बयान में साफ किया कि बिहार में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई भूमिका नहीं रही और सरकार उनके नाम पर ही चल रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details