पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार अब राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि 'डमी मुख्यमंत्री' बनकर रह गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में सरकार चलाने का असली काम कुछ नेता और अधिकारी कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार 'कैद' हैं और निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं.
"नीतीश कुमार अब होश में नहीं हैं. उन्हें कैद कर लिया गया है और बस उनके चेहरे को आगे रखकर सरकार चलाई जा रही है. बिहार में कोई असली सरकार नहीं है. कुछ रिटायर अधिकारी और चंद नेता अपनी स्वार्थ की खातिर सरकार चला रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार
'नीतीश नहीं दे रहे जवाब' : तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी पत्र का जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखा, लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के मामले में भी उन्होंने मेरे पत्र का कोई जवाब नहीं दिया. जवाब देने की बजाय, उनके प्रवक्ता संजय झा जवाब देते हैं, जबकि मुख्यमंत्री सदन में खामोश रहते हैं.''