गाजियाबादः गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को कोर्ट में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वकील लाठी चार्ज के विरोध में अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. हाल ही में बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने मांगें ना पूरी होने तक प्रतिदिन दो घंटे सड़क जाम करने की घोषणा की थी. 11 नवंबर से अधिवक्ता लगातार दोपहर 12 से 2 बजे तक कचहरी के सामने मुख्य सड़क को जाम कर रहे हैं. सड़क जाम होने के चलते आम लोगों को काफी समस्या हो रही है. मुख्य मार्ग बंद होने से लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना पड़ रहा है. लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं.
जिला जज के तबादले की मांग:गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि शांतिपूर्वक तरीके से हमने 29 अक्टूबर से प्रदर्शन किया, लेकिन अधिवक्ताओं की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके चलते अब हमें सड़क पर उतरना पड़ा. हमारी मांग है कि गाजियाबाद जिला जज का तबादला किया जाए, और निलंबन की कार्यवाही की जाए. अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो. साथ ही अधिवक्ताओं पर दर्ज की गई एफआईआर रद्द की जाए. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हैं तब तक अधिवक्ताओं का प्रदर्शन इसी प्रकार से जारी रहेगा.
सोशल मीडिया पर विडियो फेक:सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कल हमारे पास एक वीडियो आई थी जो की पूरी तरह से फेक है. अधिवक्ता एकजुट हैं और मजबूती के साथ अपना संघर्ष आगे बढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर वीडियो पोस्ट किया गया है. उस वीडियो का हम खंडन करते हैं. सभी अधिवक्ता हमारे साथ हैं. वीडियो में जो वकील दिख रहे हैं वह कोर्ट के नहीं हैं.