दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कराने के मामले में पंजाब के 7 पुलिसकर्मी निलंबित - LAWRENCE BISHNOI

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू की व्यवस्था जेल में कराने में दोषी पाए गए पंजाब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

action on those who interviewed Lawrence Bishnoi from jail
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कराने के मामले में कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2024, 11:48 AM IST

चंडीगढ़: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू का मामला सभी के लिए चौंकाने वाला और सुर्खियां बटोरने वाला रहा, लेकिन अब इस मामले में पंजाब सरकार सख्त नजर आ रही है. राज्य सरकार ने मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों और आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

सरकार ने 7 के खिलाफ की कार्रवाई

दरअसल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही मानते हुए सात अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. ये आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार देर रात जारी किए. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें डीएसपी से लेकर हेड कांस्टेबल स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं.

पंजाब सरकार ने की कार्रवाई

बता दें कि एसआईटी ने जांच के बाद राजस्थान पुलिस को सबूत दिए थे कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू उस समय हुआ था, जब वह जयपुर सेंट्रल जेल में बंद था. इसके बाद जयपुर में मामला दर्ज किया गया था. बाद में जयपुर में जांच के बाद पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू उस समय हुआ था, जब वह पंजाब की जेल में बंद था. इसी के आधार पर अब पंजाब सरकार ने यह कार्रवाई की है.

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम

1. डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9वीं बटालियन)

2. डीएसपी समर वनीत

3. सब इंस्पेक्टर रीना (सीआईएसएच खरड़ में तैनात)

4. सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)

5. सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)

6. एएसआई मुख्तियार सिंह

7. हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश

ये भी पढ़ें- महंगे कपड़े-जूतों का शौकीन है लॉरेंस बिश्नोई, हर साल 35-40 लाख खर्च, कहां से आता है इतना पैसा, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details