झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Political Crisis: ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन होंगे अगले मुख्यमंत्री - political crisis in Jharkhand

political crisis in Jharkhand
political crisis in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:36 PM IST

23:34 January 31

विभिन्न जन संवाद माध्यमों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के कारण दिनांक 01 फरवरी 2024 को बंद बुलाया गया है, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम से दर्शाया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा इस खबर का खण्डन करती है तथा अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील करती है: विनोद कुमार पाण्डेय, महासचिव सह प्रवक्ता, झामुमो केन्द्रीय समिति

23:03 January 31

हेमंत सोरेन के इस्तीफा और गिरफ्तारी के बाद पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं जेएमएम ने गुरुवार को झारखंड बंद का ऐलान किया है.

22:11 January 31

इस्तीफा देने के बाद जब हेमंत सोरेन अपने आवास पर लौटे तब ईडी उन्हें अपने साथ ऑफिस ले गई. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं.

नव मनोनीत विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के हस्ताक्षर के साथ समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है. इसमें सीता सोरेन का भी हस्ताक्षर है. इस लिस्ट में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, लोबिन हेंब्रम, चमरा लिंडा और रामदास सोरेन का हस्ताक्षर नहीं है. बताया गया है कि रामदास सोरेन दिल्ली में अस्पताल में भर्ती हैं.

21:48 January 31

कांग्रेस विधायकों के बयान

ईडी ने हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया है. उन्हें अपने साथ ले गई है.

21:24 January 31

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी कस्टडी में लेकर ईडी की टीम राजभवन पहुंची थी. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा जा चुका है. अब थोड़ी देर में ईडी की टीम उन्हें जज के आवास पर पेश करेगी. राज्यपाल से मिलकर निकले नव मनोनीत विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने मीडिया से कहा कि उन्होंने दावा पेश कर दिया है. अब देखना है कि राज्यपाल शपथ ग्रहण के लिए कब समय देते हैं.

20:55 January 31

विधायक हफीजुल हसन ने कहा कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा की प्रक्रिया के बाद ईडी से जो सूचना मिली है उसके मुताबिक उनको हाउस अरेस्ट किया जाएगा.

20:53 January 31

कैंप जेल में रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन. अब से कुछ देर में सीएम आवास से ईडी गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ले जायेगी. राजभवन से इस्तीफा देने के बाद वे अपने सीएम आवास लौटे हैं. दिल्ली से आए ईडी के एक बड़े अधिकारी सीएम आवास से निकले.

20:14 January 31

रांची: झारखंड का सियासी घमासान अलग मोड़ लेने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा देने वाले हैं. राजभवन से रात 8:50 का समय मिला है. उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद ईडी की टीम उन्हें हिरासत में ले लेगी.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन नई सरकार के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. चंपई सोरेन सरायकेला के विधायक हैं. वह पांचवीं बार विधायक बने हैं.

राजभवन के अंदर पांच विधायकों को मिलने के लिए बुलाया गया है. पांच विधायकों में जेएमएम से एक, कांग्रेस से एक, राजद से एक, जेवीएम से एक और भाकपा माले से एक विधायक शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजभवन पहुंच गए हैं.

कांग्रेस के विधायक बन्ना गुप्ता ने चंपई सोरेन को नए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. उन्होंने राज्यपाल के पास दावा पेश किया है.

19:17 January 31

सीएम ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन से समय मिल गया है.

18:34 January 31

झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं.

18:32 January 31

अगले आदेश तक के लिए रांची मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, हीनू ईडी ऑफिस के समीप धारा 144 लागू. रांची एसडीओ ने जारी किया आदेश.

18:22 January 31

सीएम आवास के अंदर आईजी अखिलेश झा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. डीसी, एसएसपी पहुंचे सीएम आवास के अंदर. इससे कुछ देर पहले सीएम आवास के पीछे से तीन बसें अंदर गई.

13:24 January 31

ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची

ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं, जिन्हें सीएम हाउस के अंदर जाने से रोका गया.

13:17 January 31

ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची

13:05 January 31

ईडी की टीम सीएम आवास के लिए निकली.

12:31 January 31

ईडी ऑफिस के बाहर तैनात जवान

ईडी दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम.

12:30 January 31

रांची आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे सहित कई आला अधिकारी पहुंचे सीएम आवास के आस पास का जायजा लेने.

12:29 January 31

सीएम आवास पहुंचे झामुमो विधायक नलिन सोरेन, सीएम आवास पर मंत्री और विधायकों का जमावड़ा. मंत्री जोबा मांझी, सांसद महुआ माजी पहुंची सीएम आवास. ईडी पूछताछ के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बलों की है तैनाती. दीपक बिरुवा पहुंचे सीएम आवास.

12:21 January 31

सभी सत्ताधारी विधायक सीएम हाउस बुलाए गए हैं. विधायकों का सीएम हाउस पहुंचना शुरू भी हो गया है.

12:20 January 31

सीएम से होने वाली ईडी की पूछताछ को लेकर रांची में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. राजभवन से सीएम हाउस तक छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

12:15 January 31

झारखंड में सियासी हलचल

रांचीः झारखंड में सियासी गहमागहमी है. पल पल हालात बदल रहे हैं. जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है.

Last Updated : Jan 31, 2024, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details