दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी उपचुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन, BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा ने किया नामांकन - UP BJP CANDIDATE LIST

-भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा. -गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में भाग लेने के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन है. अब तक कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें आठ विभिन्न राजनीतिक दलों से हैं, जबकि तीन निर्दलीय प्रत्याशी हैं. भाजपा के उम्मीदवार संजीव शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया.

भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा के साथ इस अवसर पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, विधायक अजीत पाल त्यागी, महापौर सुनीता दयाल, और विधायक नंदकिशोर गुर्जर जैसी हस्तियां मौजूद रहीं.

BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा ने किया नामांकन (ETV Bharat)

संजीव शर्मा ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "पार्टी ने कल मुझे प्रत्याशी घोषित किया है. आज मैं अपने सभी वरिष्ठ साथियों के साथ नामांकन करने आया हूं. मैं विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता पर पूर्ण विश्वास करता हूं कि वे भाजपा को पूर्ण समर्थन देंगे. मुझे यकीन है कि भाजपा बड़ी बहुमत से जीत हासिल करेगी. सदर विधानसभा में कई विकास कार्य हुए हैं और जो बाकी रह गए हैं, उनका पूरा करने की कोशिश की जाएगी. पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील करेंगे."

संजीव शर्मा का राजनीतिक करियर

संजीव शर्मा राजनीति के एक अनुभवी खिलाड़ी माने जाते हैं. भाजपा ने उन्हें 2019 में गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया था. उनके नेतृत्व में पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर विजय प्राप्त की और मेयर व लोकसभा चुनावों में भी अपेक्षाकृत सफल प्रदर्शन किया. संजीव शर्मा के कार्यकाल के दौरान, गाजियाबाद में पार्टी ने अपने जन आधार को बढ़ाते हुए चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया.

उपचुनाव की तिथि

गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को होना है. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 है. इन उपचुनावों के परिणाम से न केवल गाजियाबाद की राजनीतिक दिशा तय होगी, बल्कि यह बिहार के अन्य चुनावों पर भी प्रभाव डालने की संभावना है.

यह उपचुनाव भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि संजीव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने पहले भी कई महत्वपूर्ण चुनावों में सफलता हासिल की है. सभी की निगाहें इस उपचुनाव पर हैं, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनादेश किस पार्टी के पक्ष में आता है.

यह भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति, अतुल गर्ग ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद से भाजपा ने संजीव शर्मा को दिया टिकट, 2007 में ज्वाइन की थी पार्टी, पढ़िए सफरनामा

Last Updated : Oct 25, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details