देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री की बैठक के बाद कई कर्मचारियों को कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद सवाल यह खड़े होने लगे थे कि छोटे कर्मचारी जो ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं, उनको सस्पेंड करना या अन्य कार्रवाई करना कितना उचित है.
अब इसी सिलसिले में लैंसडाउन से बीजेपी के विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखकर वन विभाग की पूरी पोल खोल दी है. महंत दिलीप सिंह रावत ने वन विभाग की तमाम खामियों को गिनवाते हुए यह कहा है कि निचले स्तर के कर्मचारियों का निलंबन या उनके ऊपर कार्रवाई उचित नहीं है. क्योंकि कर्मचारियों को भोजन, वेतन इत्यादि समय से नहीं मिल रहे हैं. इसी के साथ विधायक ने कई बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
सीएम को लिखे पत्र में कहा इस ओर ध्यान देना जरूरी:विधायक महंत दिलीप सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि छोटे कर्मचारियों का निलंबन सही नहीं है. हकीकत यह है कि आग बुझाने के लिए धरातल पर हमारे पास संसाधन उपलब्ध हैं या नहीं यह हमें देखना होगा. इसके साथ ही विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि आग बुझाने वाले कर्मचारियों की संख्या हमारे पास पूरी है या नहीं या फिर सभी चीजें कागजों तक सीमित दिखाई दे रही हैं. विधायक ने से कहा है कि हमें यह भी ध्यान देना होगा कि कर्मचारी जो आग बुझा रहे हैं, उनके लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था है या नहीं. विधायक ने ब्रिटिश काल में वन अग्नि को नियंत्रण में करने के लिए फायर लाइन पर जोर देते हुए कहा है कि इस पर भी हमें ध्यान देना होगा. साथ ही साथ जंगलों पर पहले ग्रामीणों का अधिकार था और ग्रामीण जंगलों की रक्षा खुद करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. क्योंकि कानून इस तरह के बना दिए गए हैं लिहाजा वन अग्नि को रोकने के लिए हमें ईश्वर भी ध्यान देना होगा.