मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है. मसूरी कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में आकर धराशाई हो गया.
भयानक लैंडस्लाइड में ढहा मसूरी कोतवाली का बड़ा हिस्सा, पुलिस की 2 मोटरसाइकिल मलबे में दबी, 7 रिक्शा हुए नष्ट - Mussoorie Landslide - MUSSOORIE LANDSLIDE
Mussoorie Kotwali damaged by landslide मसूरी में जबरदस्त लैंडस्लाइड हुआ है. लगातार बारिश से हुए लैंडस्लाइड की चपेट में मसूरी कोतवाली आ गई. कोतवाली का बड़ा हिस्सा ढह गया है. पुलिसकर्मियों की दो बाइक और 7 रिक्शे भी नष्ट हो गए हैं. कोतवाली में बना दुर्गा मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 20, 2024, 1:49 PM IST
|Updated : Jul 20, 2024, 4:49 PM IST
भूस्खलन की चपेट में आई मसूरी कोतवाली: कोतवाली के निचले हिस्से में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो मोटर बाइक और सड़क पर खड़े 7 रिक्शे भी मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मसूरी कोतवाली के एक भाग और एलआईयू का कार्यालय का भी खतरा पैदा हो गया है. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को भारी बारिश के चलते मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आ गया.
भूस्खलन से हुआ भारी नुकसान: इससे कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर और दो मोटर बाइक और 7 रिक्शे क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ ही एसडीएम मसूरी को दे दी गई है. सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को कोतवाली मसूरी में हुए भूस्खलन की चपेट में काफी नुकसान हुआ है. रिक्शे क्षतिग्रस्त होने से रिक्शा चालकों को भारी नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा कि एक विधवा महिला जिसकी रोजी रोटी का साधन ही रिक्शा था, उसका रिक्शा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार से जल्द रिक्शा चालकों को मुआवजा देने के साथ नए रिक्शा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर भयानक भूस्खलन, गलोगी पावर हाउस वाली रोड का बड़ा हिस्सा टूटा, वन वे किया गया ट्रैफिक