पटना : लालू यादव ने होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले ट्वीट कर 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांरटी' पर सवाल खड़े किए हैं. लालू यादव ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की कोई वेल्यू नहीं है. तंज कसते हुए लालू यादव ने लिखा है कि मोदी की गारंटी मंच के माइक से शुरू होती है और वहीं पर खत्म हो जाती है.
लालू का पीएम मोदी पर अटैक : लालू यादव ने सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि''मोदी की गारंटी मंच पर रखे उस माइक पर शुरू होती है और उनके हटते ही खत्म हो जाती है. मोदी के भाषण जितनी ही मोदी की गारंटी है''
''देश की 140 करोड़ जनता गवाह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ झूठ परोसा है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ जुमला दिया है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ छल परोसा है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ फ़रेब परोसा है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ धोखा परोसा है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ प्रपंच परोसा है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ नाटक परोसा है. पिछले 10 साल में देश को 10 करोड़ ड्रामा परोसा है.''- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
19 अप्रैल को मतदान : बता दें कि ये हमले लालू यादव ने तब और तेज कर दिए हैं जब देशभर में पहले चरण में 102 सीटों पर लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसी क्रम में बिहार में भी शुक्रवार को लोकसभा की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने कड़ी तैयारी कर रखी है.
ये भी पढ़ें-