हैदराबाद: तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGAI) से कुआलालंपुर जा रही मलेशिया एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इंजन में समस्या के कारण वापस हैदराबाद लौटना पड़ा. मलेशिया एयरलाइंस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. एयरलाइन का यह बयान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद आया है.
कहा जा रहा है कि इस वीडियो को एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो फ्लाइट के इंजन में से एक से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
एयरलाइन ने जारी किया बयान
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, 'हम पुष्टि करते हैं कि फ्लाइट नंबर MH199 के उड़ान भरने के बाद इंजन में समस्या आ गई थी. इसके चलते फ्लाइट हैदराबाद लौट आई. विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 3:21 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.'