दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खाई में गिरी KSRTC की बस, चार की मौत, कई घायल - BUS FALLS INTO GORGE

केरल के इडुक्की में स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) की एक बस के खाई में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

KSRTC bus Falls into gorge
खाई में गिरी KSRTC की बस (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 12:41 PM IST

तिरूवनंतपुरम: केरल के इडुक्की में सोमवार की सुबह पुल्लुपारा के पास केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) की एक बस के खाई में गिर गई. घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मृतकों की पहचान मवेलिक्कारा निवासी राम मोहन , अरुण हरि, बिन्दु और संगीत के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक बस में पर्यटक सवार थे, जो मावेलिक्कारा से तंजावुर घूमने आए थे. जब बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तो पर्यटकों का समूह वापस लौट रहा था. बताया जा रहा है कि बस ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और 30 फुट गहरी खाई में गिर गई.

पेड़ में फंस गई बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के पेड़ में फंस जाने से बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल घायलों को पीरमाडे के सरकारी अस्पताल और मुंडकायम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बस में 34 यात्री थे सवार
बस ढलान पर पेड़ों में फंस गई. बस में 34 यात्री और दो कर्मचारी सवार थे. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई. फिलहाल पीरुमेदु और मुंडक्कयम के अग्निशमन दल बचाव अभियान में जुटे हैं. बस रविवार की सुबह तंजावुर के लिए रवाना हुई थी और दुर्घटना होने पर उसे सोमवार तक लौटना था.

यह भी पढ़ें- ट्रेन से नीचे गिरा यात्री, उठाने के लिए 700 मीटर पीछे लौटी तपोवन एक्सप्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details