दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिट एंड रन मामला: केरल के कोल्लम में शराब के नशे में महिला पर चढ़ाई कार - Kollam hit and run case

Kollam hit and run case accused taken into police custody: केरल के कोल्लम में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Kollam hit and run case
केरल के कोल्लम में हिट एंड रन मामला (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 1:22 PM IST

कोल्लम:शराब के नशे में एक कार चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी और फिर उसके ऊपर कार चढ़ाकर फरार हो गया. हालांकि बाद में पकड़ा गया. कार में उसके साथ एक महिला डॉक्टर भी थी. घटना के समय कार चलाने वाला और उसके साथ बैठी महिला डॉक्टर दोनों शराब के नशे में थे. पुलिस ने दोनों हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार म्यनागपल्ली हिट एंड रन मामले में पुलिस ने कार चालक अजमल को हिरासत में ले लिया. अजमल करुनागपल्ली वेल्टुमनल का रहने वाला है. मेडिकल जांच में पता चला है कि अजमल शराब के नशे में कार चला रहा था. दुर्घटना के समय अजमल के साथ कार में बैठी पेशे डॉक्टर युवती को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की.

इस हादसे में कुंजुमोल (महिला) की मौत हो गई. कुंजुमोल स्कूटी से जा रही थी तभी अजमल ने कार से उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह नीचे गिर गई. तभी भागने के दौरान क्रम में उसने कुंजुमोल के ऊपर कार चढ़ा दी. लोगों ने उससे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका और कुंजुमोल को रौंदते हुए भाग निकला.

कुंजुमोल के बाल पहिए में उलझे हुए थे. बाद में स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन वह नहीं रुका. इस हादसे में स्कूटी चला रही फौजिया भी घायल हो गई. पुलिस ने अजमल को फरार होने के दौरान पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि महिला की हत्या जानबूझकर कार से टक्कर मारकर की गई. प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि पसलियों फेफड़े में घुसने से मौत हुई. आरोपी अजमल चंदन तस्करी समेत कई मामलों में आरोपी है.

ये भी पढ़ें-केरल: इंश्योरेंस एजेंसी के कार्यालय में लगी आग, दो महिलाएं जिंदा जलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details