कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, अहिरीटोला इलाके घटना में ट्रॉली बैग में बंद मानव शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रही मां और बेटी को रंगे हाथ पकड़ा गया. दरअसल, दो महिलाओं को देखकर अहिरीटोला इलाके में आसपास टहल रहे लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
खबर के मुताबिक, दोनों मां और बेटी ट्रॉली को सूनसान घाट पर फेंकने की फिराक में थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला और उनके बीच पहले तो बहस हुई, फिर उसके बाद पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया. पुलिस ने जब ट्रॉली बैग को खोला तो दंग रह गई. ट्रॉली में मानव शव के टुकड़े भरे हुए थे. महिलाओं को तुरंत टैक्सी के ड्राइवर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पता चला कि दोनों मां और बेटी उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के काजीपारा की रहने वाली है. दोनों के पास से ट्रेन का टिकट बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों के सियालदह के रास्ते यहां आए थे.