मुंबई:एक तरफ जहां बच्चे मोबाइल फोन की दुनिया में अपना बचपन खो रहे हैं, वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के राधानगरी स्थित श्री शिवाजी हाई स्कूल छात्रों ने चिखल (मड) महोत्सव 2024 मनाया. स्कूल ने छात्रों को बारिश के मौसम में किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने और आउटडोर खेलों की आदत डालने के लिए 'मड फेस्टिवल' का आयोजन किया गया.
मिट्टी के महत्व और मिट्टी से प्रेम करने पर जोर देने के लिए इस स्कूल में मड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस मड फेस्टिवल के दौरान बच्चों को मिट्टी में लोटते देखने के लिए कई इलाकों से पूर्व छात्र और ग्रामीण स्कूल आए.
लोगों में देखने को मिला उत्साह
भारी बारिश के बीच आयोजित यह मड फेस्टिवाल न केवल मजेदार था, बल्कि उपस्थित लोगों में उत्साह भी पैदा कर रहा था. उत्सव के दौरान छात्रों के शरीर और मिट्टी पर हल्दी लगाई गई ताकि मिट्टी से होने वाले किसी भी संक्रमण को रोका जा सके.