जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. आखिरकार पूरे 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की नई अब्दुल्ला कैबिनेट में विधायक मंत्रियों ने भी शपथ ले ली. वहीं,नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरिंदर कुमार चौधरी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. आइए जम्मू-कश्मीर के नए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के बारे में और जानें...
अन्य मंत्रियों के साथ सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को 7,819 मतों के अंतर से हराया. रविंदर रैना ने 2014 के विधानसभा चुनाव में चौधरी को 95 हजार से अधिक मतों से हराया था, जब सुरिंदर चौधरी पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.
बाद में 2015 में, सुरिंदर चौधरी को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य के रूप में नामित किया गया था. चौधरी ने 2021 में पीडीपी से इस्तीफा दे दिया था और 5 अप्रैल, 2022 को भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि, एक साल के लंबे जुड़ाव के बाद, उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और 11 जुलाई, 2023 को उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में नेशनल कॉन्फ्रेंस का दामन थाम लिया.
नोनियाल गांव के रहने वाले हैं डिप्टी सीएम
सुरिंदर चौधरी राजौरी जिले के नोनियाल गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर रह चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन गई है. उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की कमान संभाली है. वह दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं. जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्री बनाए गए हैं. उमर अब्दुल्ला की सरकार में सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.