नैनीताल (उत्तराखंड):आदि कैलाश की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. कुमाऊं मंडल विकास निगम और उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड संयुक्त रूप से पायलट प्रोजेक्ट के तहत आदि कैलाश हवाई यात्रा शुरू करने जा रहा है. जिसके लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम ने टिकट बुकिंग आज से शुरू कर दी है.
आदि कैलाशयात्रा की तैयारियां जोरों पर:कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने बताया एक अक्टूबर से आदि कैलाश यात्रा शुरू होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहली बार कुमाऊं मंडल विकास निगम संयुक्त रूप से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस यात्रा को करने जा रहा है. जिसमें यात्रियों को स्वयं पिथौरागढ़ आना होगा. इसके बाद यात्रियों को हवाई मार्ग से गूंजी तक ले जाया जाएगा. यहां यात्रियों के तीन रात रुकने का प्रबंध किया गया है.
श्रद्धालुओं का होगा स्वास्थ्य परीक्षण:इस दौरान यात्री ओल्ड लिपुलेख से आदि कैलाश, नाभि ढंग से ओम पर्वत और लिपुलेख से माउंट कैलाश के दर्शन कर सकेंगे. हेली पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू इस यात्रा में 60 यात्रियों को शामिल किया जाएगा. यात्रा का खर्च 80 हजार रुपए होगा. यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रियों का पहला स्वास्थ्य परीक्षण पिथौरागढ़ और दूसरा ओल्ड लिपुलेख में स्वास्थ्य परीक्षण होगा. इसके बाद यात्रियों को आदि कैलाश जाने के लिए परमिट मिल पाएगा.