भिवानी : हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर सियासत ने आज फिर से एकबार करवट बदली. दरअसल अपनी बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने से नाराज़ चल रही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और तोशाम से विधायक किरण चौधरी आज कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ एक मंच पर नज़र आई और कांग्रेस के लिए प्रचार किया.
टिकट ना मिलने से ख़फ़ा थी किरण चौधरी-श्रुति चौधरी :कुछ दिन पहले तक किरण चौधरी और श्रुति चौधरी अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह पर निशाना साध रही थी. श्रुति चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि वे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सर्वे पर पहले नंबर पर थी लेकिन इसके बावजूद राव दान सिंह को टिकट दे दिया गया. इसके अलावा वे टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच काफी ज्यादा भावुक भी नज़र आई थी.
एक मंच पर राव दान सिंह- किरण चौधरी :लेकिन आज सियासत हवाओं ने फिर पलटी मारी और किरण चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ मिलकर भिवानी के तोशाम और कैरू में कांग्रेस ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर दोनों ही जगहों पर हवन भी किया गया. श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद ये पहला मौका था, जब किरण चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के साथ नज़र आई.
श्रुति को टिकट ना मिलने से मायूसी :इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ चौधरी बंसीलाल का गढ़ रहा है. श्रुति चौधरी और उन्होंने खुद मंत्री रहते हुए इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी. पहली बार 40 साल में परिवार से कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है, जिसके चलते लोगों में मायूसी का आलम है. उन्होंने कहा कि लोग श्रुति को लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते थे, लेकिन पार्टी का फैसला कुछ और है और वे पार्टी के फैसले के साथ हैं. श्रुति चौधरी की गैरहाजिरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले श्रुति को फोन नहीं किया गया था. अब राव दान सिंह ने फोन किया है तो श्रुति आगे चुनाव में प्रचार जरूर करेंगी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने कहा कि ये हल्का किरण चौधरी का है. यहां इन्होंने जमकर विकास करवाया है और कांग्रेस ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में जीत हासिल करेगी. वहीं श्रुति चौधरी के ना आने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज किरण चौधरी आई हैं. श्रुति चौधरी भविष्य में शामिल होंगी.