भिवानी :हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी और कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तोशाम की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने खुलकर कांग्रेस कैंडिडेट राव दान सिंह, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पीसीसी चीफ उदयभान पर अटैक किया है. उन्होंने खुलकर नाराज़गी जताते हुए कहा कि उनकी बार-बार बेइज्जती की जा रही है और उन्हें मारने, ख़त्म करने की साज़िश हो रही है.
टिकट ना मिलने के बाद से नाराज़गी :भिवानी-महेंद्रगढ़ से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था जिसके बाद उनकी नाराज़गी देखने को मिली थी. साथ ही श्रुति चौधरी काफी ज्यादा भावुक हो गई थी. इसके बाद अचानक से एक दिन किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह के साथ नज़र आई जिसके बाद लगा कि शायद उनकी नाराज़गी कम हो गई है और दोनों के बीच सब ठीक हो रहा है, लेकिन कहते हैं ना कि सियासी हवाएं लगातार बदलती रहती है. ऐसा ही फिर से देखने को मिला है.
"बार-बार बेइज्जती की जा रही है" :किरण चौधरी मीडिया के सामने आई और खुलकर कांग्रेस कैंडिडेट राव दान सिंह, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पीसीसी चीफ उदयभान पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि गुटबाज़ी उनकी ओर से नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि उनके फोन नहीं उठाए जा रहे हैं, उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों की कोई ख़बर नहीं दी जा रही है. भिवानी-महेंद्रगढ़ की जनता सब देख रही है. इसका खामियाजा पार्टी को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि उनकी और श्रुति चौधरी की बार-बार बेइज्जती की जा रही है.
"मारने और ख़त्म करने की हो रही साज़िश": किरण चौधरी ने कहा कि वे पार्टी की समर्पित सिपाही हैं, विधायक हैं. उन्होंने और श्रुति चौधरी ने इलाके में बहुत काम किए हैं. ये इलाका पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह का है. वे पार्टी के लिए काम कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है. वे बार-बार फोन लगाती हैं लेकिन फोन को पिक नहीं किया जाता. कल भी नहीं किया गया और आज भी नहीं किया गया. पार्टी के प्रोग्राम की उन्हें सूचना नहीं दी जाती. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी और श्रुति चौधरी की राजनीति को खत्म करने की कोशिश हो रही है. हमें मारना और खत्म करना चाहते हैं. जनता मारेगी तो जरूर मरेंगे, किसी और के मारने से नहीं मरने वाले.