तिरूवनंतपुरम: केरल के मलप्पुरम स्थित करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान में बम की झूठी धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी बुधवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी की पहचान केरल के पलक्कड़ जिले में रहने वाले 26 वर्षीय मोहम्मद एजाज के रूप में हुई है. उसने मंगलवार शाम को हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल भेजकर दावा किया कि कोझिकोड से अबू धाबी जाने वाली एयर अरेबिया की उड़ान में बम रखा है.
हवाई अड्डा प्राधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. साइबर पुलिस की सहायता से धमकी के सोर्स का पता लगाया और संदिग्ध के रूप में एजाज की पहचान की.
क्यों दी झूठी धमकी?
एजाज कथित तौर पर वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था और उसी फ्लाइट में टिकट बुक होने के बावजूद वह दुबई की यात्रा करने से बचना चाहता था. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "उसने अपने दोस्तों के दबाव में फ्लाइट बुक की थी और यात्रा से बचने के लिए उसने बम की झूठी धमकी दी ."
अधिकारी ने कहा, "हमने उसे तुरंत एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया, क्योंकि उसे दुबई के लिए उसी फ्लाइट में सवार होना था. उसने कबूल किया और कहा कि उसका एकमात्र इरादा फ्लाइट को उड़ान भरने से रोकना था."
पुलिस ने उस पर नागरिक उड्डयन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और केरल पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आगे बताया कि बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने एजाज को रिमांड पर ले लिया.