कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में मंगलवार को एक दुखद घटना में एक एम्बुलेंस में बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग लग गई और अंदर मौजूद मरीज की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान 58 वर्षीय सुलोचना के रूप में की गई है. एम्बुलेंस में मौजूद छह अन्य लोग घायल हुए हैं. यह दुखद दुर्घटना मंगलवार सुबह 3:50 बजे एस्टर मिम्स अस्पताल के पास कोझिकोड मिनी बाईपास पर हुई.
अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस के जरिये सुलोचना को मालाबार मेडिकल कॉलेज से एस्टर मिम्स अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था. एम्बुलेंस में आपात सेवा के छह कर्मचारी भी सवार थे. इस बीच एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे से टकराने के बाद पास की इमारत से भी टकरा गई और उसमें आग लग गई.