नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल अब न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल चले गए हैं. सुरक्षा कारणों से उन्हें तिहाड़ की जेल संख्या दो की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जिसमें वह अकेले रहेंगे. केजरीवाल दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिनके अगले 14 दिन तिहाड़ जेल में कटेंगे. सोमवार सुबह जब ईडी ने उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, तो न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की और कहा फिलहाल पूछताछ की जरूरत नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने उनको 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान जेल मैनुअल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को कब क्या खाने-पीने के लिए दिया जाएगा व अन्य चीजें सब तय हो गई हैं.
चाय-ब्रेड से होगी दिन की शुरुआत:जेल मेंसुबह 6:30 बजे उनको चाय और ब्रेड दी जाएगी. इसके बाद सुबह 10:30 बजे दाल, सब्जी, पांच रोटी और चावल दिए जाएंगे. दोपहर 3:30 बजे चाय और दो बिस्कुट दिए जाएंगे. इसके बाद शाम 4 बजे वह अपने लोगों व वकीलों से मिल सकेंगे. फिर शाम 5:30 बजे दाल, सब्जी, पांच रोटी या फिर चावल मिलेगा और शाम 6:00 से 7:00 बजे अरविंद केजरीवाल को अपने सेल के अंदर जाना होगा.
बीमारी का ध्यान रखते हुए मिलेगा खाना:केजरीवाल को जब न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तो उनके वकील ने बीमारी का ध्यान रख जेल के अंदर स्पेशल डाइट की मांग की, जो उन्हें मुहैया कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने तीन किताबें भी मांगी है. जिसकी इजाजत दे दी गई है, उसमें रामायण, भगवत गीता और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड शामिल है.