नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर आप और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच जंग जारी है. अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने नया दावा किया है. प्रशासन का कहना है कि हमने केजरीवाल की एम्स के डॉक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कराई थी. बातचीत के दौरान केजरीवालन ने एक्सपर्ट के सामने इंसुलिन की जरूरत पर बात नहीं की और न ही डॉक्टर्स की ओर से इंसुलिन देने का सुझाव दिया.
बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन का यह बयान आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए उस आरोप के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेल में केजरीवाल को इंसुलिन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने तो यहां तक कहा था कि जेल के पास डायबिटीज के स्पेशलिस्ट नहीं हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके वो लेटर दिखाया था, जिसमें तिहाड़ के डीजी ने एम्स से स्पेशलिस्ट की मांग की है.
शनिवार को हुई थी वीडियो कांफ्रेंसिंग
तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, शनिवार को अरविंद केजरीवाल को एम्स के डॉक्टरों की सलाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपलब्ध कराई गई थी. यह डॉक्टरी सलाह लगभग 40 मिनट तक चली थी. डॉक्टरों ने कहा था कि कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है. निर्धारित दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई थी.