उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, हेली सेवा से शुरू हुई यात्रा, 21 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन - Kedarnath Yatra started - KEDARNATH YATRA STARTED

Kedarnath rescue operation, Kedarnath Yatra 2024 केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. जिसके बाद हेली से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू कर दी गई है. आज 21 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये. दोपहर बाद मौसम खराब हो गया. जिसके कारण हेसी सेवा बाधित हो गई.

Etv Bharat
केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 4:41 PM IST

हेली सेवा से शुरू हुई यात्रा, 21 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के चलते प्रभावित यात्रा एवं बाबा के दर्शन दोबारा शुरू कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार को मौसम साफ होने के बाद हेली सेवाओं से यात्रा एवं दर्शन शुरू हो गए हैं. आज 21 यात्री हेली सेवा के जरिये केदारनाथ धाम पहुंचे. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में हेली रेस्क्यू का इंतजार कर रहे 33 यात्रियों को भी एमआई 17 एवं अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से दोपहर तक रेस्क्यू कर लिया गया है.

बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में रेस्क्यू एव राहत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही वायु सेना के एमआई 17 एव अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से धाम में रह रहे श्रद्धालुओं को शेरसी एवं चारधाम हेलीपैड पर उतारा गया. हेली सेवाओं से पर्याप्त राशन एव अन्य अनिवार्य सामग्री भी पहुंच गई है. उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशन पर हेली सेवाओं से बाबा केदार के दर्शनों के लिए भी लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है.

वहीं दूसरी ओर से केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. यहां पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे कारण परेशानियां खड़ी हो रही हैं. रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने कहा केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद हेलीकाप्टर से 33 तीर्थ यात्रियों को नीचे लाया गया है, जबकि हेली से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है.

पढ़ें-केदारनाथ में सेना का ऑपरेशन 'जिंदगी', निकाले गये हजारों लोग, IBex ब्रिगेड ने किया कमाल - Army rescue operation in Kedarnath

Last Updated : Aug 8, 2024, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details