देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने आखिरी दिनों में है. 2 नवंबर से चारधामों के कपाट बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. 2 नवंबर को सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुये. इसके बाद 3 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. इसके बाद 17 नवंबर को भगवान बदरी विशाल के कपाट बंद होंगे. यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
गर्भगृह में पंचमुखी डोली विराजमान:3 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के पर्व पर सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर बंद किये जाएंगे. इसके बाद छह माह के लिए बाबा केदार के दर्शन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे. कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ धाम को भव्य तरीके से सजाया गया. सेना के बैंड के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली धाम से रवाना होगी. बता दें इस साल तमाम दुश्वारियों के बीच केदारनाथ यात्रा सकुशल संपन्न होने जा रही है. इस साल अब तक 16 लाख 15 हजार से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.