ETV Bharat / bharat

CM धामी का 'पड़ोसी' है सैफ को 'सेफ' करने वाला जिंदादिल ऑटो ड्राइवर, एक्टर से किराया भी नहीं लिया - SAIF ALI KHAN ATTACK

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की घायल अवस्था में मदद कर अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से ईटीवी भारत ने बात की.

SAIF ALI KHAN ATTACK
सैफ अली खान हमला (Saif Ali Khan File Photo ANI and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 18, 2025, 3:03 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 3:12 PM IST

देहरादून (किरण कांत शर्मा): बीती 16 जनवरी की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में सैफ अली खान ने हॉस्पिटल पहुंचने के लिए एक ऑटो ड्राइवर से मदद मांगी थी. उसी ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाया था. बता दें कि, सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं. भजन सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत ने उनसे बात की.

20 साल से मुंबई में रह रहे भजन सिंह: सैफ अली खान को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले में खटीमा के मोहनपुर निवासी हैं. फोन पर हुई बातचीत में भजन सिंह ने बताया कि वो बीते बीस सालों से मुंबई में ऑटो रिक्शा चला रहे हैं. साल 2004 में काम के सिलसिले में वो खटीमा से मुंबई आ गए थे.

नहीं पहचान पाए थे सैफ अली खान को: भजन सिंह बताते हैं कि एक्टर सैफ अली खान घायल अवस्था में उनके ऑटो में बैठे थे, लेकिन वो नहीं जानते थे कि घायल व्यक्ति कौन हैं. उनकी प्राथमिकता घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की थी.

सैफ अली खान ने खुद अपने बारे में बताया: भजन सिंह बताते हैं कि जब वो हॉस्पिटल पहुंचे तो सैफ अली खान ने खुद अपना परिचर दिया, उन्होंने उनसे स्ट्रेचर मंगवाया. तब भजन सिंह को पता चला कि उन्होंने जिस व्यक्ति को अपने ऑटो में बैठाया है, वो कोई आम आदमी नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं.

सैफ अली खान से नहीं लिए रुपए: भजन सिंह के मुताबिक, सैफ अली खान के हॉस्पिटल में अंदर जाने के बाद एक आदमी ने उन्हें इशारा किया और कहा कि सैफ अली खान उन्हें पैसा देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने रुपए लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने वहां से जाना ही सही समझा. भजन सिंह ने बताया कि वो दिन रात ऑटो चलाते हैं. आराम बहुत कम करते हैं. इस घटना के बाद बीते दो दिनों से लगातार मीडिया वाले उनसे मिलने आ रहे हैं.

सैफ अली खान से मिलने की इच्छा: भजन सिंह ने बताया कि उनकी सैफ अली खान से मिलने की इच्छा है. फिलहाल उनसे मिलना पॉसिबल नहीं होगा. सैफ अली खान के स्वस्थ होने के बाद वो उनसे मिलने का प्रयास करेंगे. भजन सिंह का कहना है कि यदि सैफ अली खान उनसे मिलते हैं, तो इससे उनका मनोबल ही बढ़ेगा.

खटीमा के रहने वाले हैं भजन सिंह: भजन सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनका परिवार खटीमा के मोहनपुर में ही रहता है. वो पांच भाई-बहन हैं. तीन भाइयों और दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. भजन सिंह की पत्नी और बच्चे खटीमा में ही रहते हैं. दो से तीन महीने में एक बार वो अपने घर खटीमा जाते हैं. एक भाई वहीं पर खेती करता है.

लगातार आ रहे भजन सिंह के पास फोन: भजन सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से लगातार उनके पास फोन आ रहे हैं. सब कह रहे हैं कि 'भजन सिंह तेरी फोटो और वीडियो न्यूज़ चैनल में चल रही है. ये सब देखकर अच्छा लग रहा है.'

भजन सिंह ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. बेटी की शादी हो गई है. बेटा ग्रेजुएशन कर रहा था, लेकिन पैसों की कमी के कारण बीच में ही उसकी पढ़ाई छुड़वानी पड़ी. फिलहाल बेटे को उन्होंने किसी काम पर लगाया है. कुछ पैसा इकट्ठा होगा तो दोबारा से उसकी पढ़ाई शुरू करवाएंगे.

पढ़ें---

देहरादून (किरण कांत शर्मा): बीती 16 जनवरी की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में सैफ अली खान ने हॉस्पिटल पहुंचने के लिए एक ऑटो ड्राइवर से मदद मांगी थी. उसी ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाया था. बता दें कि, सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं. भजन सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत ने उनसे बात की.

20 साल से मुंबई में रह रहे भजन सिंह: सैफ अली खान को घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले में खटीमा के मोहनपुर निवासी हैं. फोन पर हुई बातचीत में भजन सिंह ने बताया कि वो बीते बीस सालों से मुंबई में ऑटो रिक्शा चला रहे हैं. साल 2004 में काम के सिलसिले में वो खटीमा से मुंबई आ गए थे.

नहीं पहचान पाए थे सैफ अली खान को: भजन सिंह बताते हैं कि एक्टर सैफ अली खान घायल अवस्था में उनके ऑटो में बैठे थे, लेकिन वो नहीं जानते थे कि घायल व्यक्ति कौन हैं. उनकी प्राथमिकता घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की थी.

सैफ अली खान ने खुद अपने बारे में बताया: भजन सिंह बताते हैं कि जब वो हॉस्पिटल पहुंचे तो सैफ अली खान ने खुद अपना परिचर दिया, उन्होंने उनसे स्ट्रेचर मंगवाया. तब भजन सिंह को पता चला कि उन्होंने जिस व्यक्ति को अपने ऑटो में बैठाया है, वो कोई आम आदमी नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हैं.

सैफ अली खान से नहीं लिए रुपए: भजन सिंह के मुताबिक, सैफ अली खान के हॉस्पिटल में अंदर जाने के बाद एक आदमी ने उन्हें इशारा किया और कहा कि सैफ अली खान उन्हें पैसा देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने रुपए लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने वहां से जाना ही सही समझा. भजन सिंह ने बताया कि वो दिन रात ऑटो चलाते हैं. आराम बहुत कम करते हैं. इस घटना के बाद बीते दो दिनों से लगातार मीडिया वाले उनसे मिलने आ रहे हैं.

सैफ अली खान से मिलने की इच्छा: भजन सिंह ने बताया कि उनकी सैफ अली खान से मिलने की इच्छा है. फिलहाल उनसे मिलना पॉसिबल नहीं होगा. सैफ अली खान के स्वस्थ होने के बाद वो उनसे मिलने का प्रयास करेंगे. भजन सिंह का कहना है कि यदि सैफ अली खान उनसे मिलते हैं, तो इससे उनका मनोबल ही बढ़ेगा.

खटीमा के रहने वाले हैं भजन सिंह: भजन सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उनका परिवार खटीमा के मोहनपुर में ही रहता है. वो पांच भाई-बहन हैं. तीन भाइयों और दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. भजन सिंह की पत्नी और बच्चे खटीमा में ही रहते हैं. दो से तीन महीने में एक बार वो अपने घर खटीमा जाते हैं. एक भाई वहीं पर खेती करता है.

लगातार आ रहे भजन सिंह के पास फोन: भजन सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से लगातार उनके पास फोन आ रहे हैं. सब कह रहे हैं कि 'भजन सिंह तेरी फोटो और वीडियो न्यूज़ चैनल में चल रही है. ये सब देखकर अच्छा लग रहा है.'

भजन सिंह ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. बेटी की शादी हो गई है. बेटा ग्रेजुएशन कर रहा था, लेकिन पैसों की कमी के कारण बीच में ही उसकी पढ़ाई छुड़वानी पड़ी. फिलहाल बेटे को उन्होंने किसी काम पर लगाया है. कुछ पैसा इकट्ठा होगा तो दोबारा से उसकी पढ़ाई शुरू करवाएंगे.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 18, 2025, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.